नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ दो विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
संदीप ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड़िकल और विराट कोहली का विकेट हासिल किया। कोहली का विकेट हासिल करने के साथ ही संदीप आरसीबी कप्तान को सर्वाधिक बार आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं।
संदीप ने कोहली को सबसे अधिक 7 बार पवेलियन की राह दिखाई है। संदीप के अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आईपीएल में कोहली को 6 बार आउट किया है। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 120 रन का स्कोर बनाया,जवाब में हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved