• img-fluid

    विराट कोहली ने जड़ी 77वीं सेंचुरी, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • September 11, 2023

    नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के सुपर-चार स्टेज में भारतीय टीम (Indian team) का सामना पाकिस्तान से हुआ है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R of Colombo. Premadasa Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिला. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की 77वीं एवं वनडे इंटरनेशनल की 47वीं सेंचुरी पूरी की. विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

    इस पारी के दौरान कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे. वहीं विराट ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 267 पारियां ली हैं.


    अब विराट ने भी अपने आदर्श सच‍िन तेंदुलकर की तरह इस मैच में शतक जड़कर 13 हजार रन पूरे कर लिए, वो भी पाकिस्तान के ख‍िलाफ. कोहली-सचिन के अलावा रिकी पोंट‍िंग, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ही वनडे इंटरनेशनल में 13 हजार रन पूरे कर पाए थे. पोंटिंग ने 341वीं पारी में यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की थी. वहीं कुमार संगकारा ने 363वीं पारी में यह कीर्तिमान रचा था. वहीं सनथ जयसूर्या ने 416वीं पारी में यह कारनामा कर द‍िखाया था.

    वैसे यह एक गजब संयोग है कि ‘क्रिकेट के भगवान’ सच‍िन तेंदुलकर ने भी 13 हजार रन पाकिस्तान के ख‍िलाफ पूरे कर क‍िए थे. उन्होंने 16 मार्च 2004 को रावलप‍िंडी में 330 मैच की 321वीं पारी में ऐसा किया था. उस मैच में सच‍िन ने 141 रनों की आत‍िशी पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था.

    व‍िराट ने अब तक 278 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके बल्ले से13024 रन आए हैं. विराट का वनडे में उच्चतम स्कोर 183 और एवरेज 57.62 का रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान के ख‍िलाफ ही बनाया है. वो 47 शतक और 65 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. कोहली ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ 15 वनडे खेले हैं, इनमें उनके नाम 622 रन हैं.

    Share:

    Asia Cup 2023 : भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का टारगेट

    Mon Sep 11 , 2023
    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (asia cup 2023) में सुपर-4 राउंड का मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. बारिश के चलते यह मैच रिजर्व डे (reserve day) में हो रहा है. मैच में भारतीय टीम (Indian team) ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved