नई दिल्ली: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जहां टीम 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और टीम ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
विराट ने जमकर किया अभ्यास
भारत कप्तान विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की जुगलबंदी देखते ही बन रही थी. दोनों में टीम की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है. नेट प्रैक्टिस के दौरान राहुल द्रविड़ भारतीय कप्तान विराट कोहली को टिप्स देते हुए देखे गए. कोहली के अलावा वो मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को भी बॉलिंग का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. कोहली वीडियो के आखिरी में हाथ से इशारा करते हुए नजर आते हैं कि वो कितने जोश में हैं.
Getting Test-match ready 👌 👌
🎥 Snippets from #TeamIndia‘s first practice session ahead of the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/QkrdgqP959
— BCCI (@BCCI) December 19, 2021
तेज गेंदबाजों पर होगी अहम जिम्मेदारी
साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करतीं है. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इसके लिए कमर कस ली है. भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसा यॉर्कर गेंदबाज है. वहीं मोहम्मद शमी भी मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया में अपने खेल से तूफान मचाने वाले मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं. शार्दुल ठाकुर भी कमाल दिखाने को तैयार बैठे हैं.
दिग्गज खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया था.
रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. बुमराह और शमी के आने से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रामण मजबूत हुआ है. साउथ अफ्रीका की पिचें फास्ट बॉलर्स को बहुत ही ज्यादा मदद करती हैं ऐसे में ये दोनों गेंदबाज कहर मचा सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
स्टैंडबाय : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved