नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद प्लेइंग इलेवन (Playing XI) के सेलेक्शन पर सवाल उठने लगे थे.
हार्दिक की जगह शार्दुल को मिलेगा मौका?
कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका देने की वकालत थी. हार्दिक फिलहाल बॉलिंग नहीं कर सकते, वहीं शार्दुल पिछले कुछ वक्त से एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर सामने आए हैं. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शार्दुल पर भरोसा जताया है.
विराट को शार्दुल पर भरोसा
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘शार्दुल हमारे प्लान का हिस्सा हैं, वो अच्छा गेंदबाज है और रन भी बना सकता है लेकिन अभी हम देख रहे हैं कि उसे अगर सेलेक्ट किया जाए तो किस जगह रखा जाए, क्या किया जाए, अभी इस पर विचार हो रहा है.’
शार्दुल की वजह से कौन होगा कुर्बान?
न्यूजीलैंड (New Zealand) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) में मौका दिया गया तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) या किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की कुर्बानी देनी पड़ सकती है.
IPL 2021 में शार्दुल का कहर
एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 16 मैचों में 25.09 की औसत और 8.80 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट लिए. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे. यही वजह है उन्हें स्टैंडबाय प्लेयर की लिस्ट से हटाकर मेन स्क्वाड में जगह दी गई, लेकिन उन्हें मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में कब मौका मिलेगा ये कहना फिलहाल मुश्किल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved