img-fluid

Virat Kohli ने कप्तानी छोड़ने से कर दिया था मना, BCCI ने दिया था 48 घंटे का वक्त

December 09, 2021

दिल्ली। अब वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा होंगे। बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी पद से हटा दिया है। इससे पहले कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने कोहली से स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने को कहा था। लेकिन कोहली के नहीं मानने पर बोर्ड ने रोहित शर्मा को टीम की बागडोर थमा दी।

बीसीसीआई ने विराट कोहली को स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का वक्त दिया था। इसके बाद चयन समिति ने बुधवार को विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत के एकदिवसीय कप्तान के रूप में नामित करने के अपने फैसले की घोषणा की।

विराट कोहली की बर्खास्तगी की बात बीसीसीआई के बयान में भी शामिल नहीं किया गया था, जिसमें केवल यह कहा गया था कि चयन समिति ने रोहित को एकदिवसीय और टी 20 आई टीमों के कप्तान का नाम देने का फैसला किया है।


राष्ट्रीय चयन समिति और बीसीसीआई ने विराट को कप्तानी से हटा दिया जिनकी महत्वाकांक्षा शायद 2023 वनडे वर्ल्ड कप में घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम की अगुआई करने की होगी। जिस क्षण भारत टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से बाहर हुआ, कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था लेकिन बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार वर्षों से टीम के कप्तान को सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे।

अंत में ऐसा लगता है कि विराट कोहली को बीसीसीआई के पास उनको बर्खास्त करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। इसके बाद बीसीसीआई ने आगे बढ़कर ऐसा ही किया। विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम के कप्तान बने थे।

अब रोहित शर्मा संभालेंगे कमान 
अब टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली और सिमित ओवर क्रिकेट (वनडे/टी-20) की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से इसकी शुरुआत होगी। भारत को इस दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचूरियन में खेला जाएगा।

रोहित को नया वनडे कप्तान बनाए जाने का कई पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स ने स्वागत किया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि यह बिलकुल सही फैसला है। वहीं, आईसीसी ने भी रोहित को बधाई दी है। आईसीसी ने इसे सिमति ओवर क्रिकेट में भारत के नए युग की शुरुआत करार दिया है।

Share:

मोर्चा में सोनी को लेकर भोपाल से पूछताछ, कैसे बना दिया आरोपी को पदाधिकारी...?

Thu Dec 9 , 2021
गोपी नेमा के यहां हमले में शामिल नयन सोनी को लेकर युवा भाजपा में बवाल इंदौर । युवा मोर्चा की कार्यकारिणी में इंदौर के चार नंबर विधानसभा से नयन सोनी को विशेष कार्यसमिति सदस्य बनाने पर मचा बवाल अभी थमा नहीं है। इस मामले में भोपाल से भी पूछताछ हुई है कि जब सोनी पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved