• img-fluid

    विराट कोहली ने फैंस को दिया दिवाली गिफ्ट, 9 साल बाद लिया विकेट

  • November 12, 2023

    नई दिल्ली: वर्ल्ड कप (world cup) में टीम इंडिया (team india) ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस को बेहद खुश किया है. अब हर किसी को सेमीफाइनल (semi final) में ऐसे ही कमाल का इंतजार है. सेमीफाइनल से पहले हालांकि टीम इंडिया ने दीपावली के दिन (day of Diwali) अपना आखिरी लीग मैच खेला और यहां भी भारतीय खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया. खास तौर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तो आईपीएल के अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस को खुश होने के कई कारण दे दिए. कोहली यहां शतक तो नहीं जमा पाए लेकिन एक और फिफ्टी उनके बल्ले से निकली और फिर टूर्नामेंट में अपना पहला विकेट भी ले लिया.

    बेंगलुरु में रविवार को इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने फैंस का जमकर एंटरटेनमेंट किया. पहले तो श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ने शानदार शतक जमाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा, कोहली और शुभमन गिल ने बेहतरीन फिफ्टी जमाई. इनकी पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 410 रनों का जबरदस्त स्कोर खड़ा किया. इसके बाद गेंदबाजों की बारी थी और इस बार बॉलिंग की हाईलाइट रहे विराट कोहली, जिन्हें फैंस की डिमांड पर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी पर लगाया.


    टूर्नामेंट में इससे पहले कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की थी. तब हार्दिक पंड्या का ओवर पूरा करने के लिए उन्होंने 3 गेंद डाली थीं. इसके बाद से ही फैंस कोहली को फिर से गेंदबाजी करते देखना चाहते थे. पहले श्रीलंका और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों में स्टेडियम में मौजूद फैंस ने कई बार नारेबाजी की और कप्तान रोहित से कोहली को गेंदबाजी देने की डिमांड की. इस बार बेंगलुरु के फैंस ने भी यही नारेबाजी की और कोहली के ‘दूसरे घर’ पर रोहित ने फैंस को दिवाली का गिफ्ट दिया.

    कोहली को गेंदबाजी देने की वजह सिराज का चोट के कारण बाहर जाना भी था. 23वें ओवर में कोहली को गेंद थमाई गई और चिन्नास्वामी स्टेडियम शोर से गूंज उठा. कोहली ने पहले ओवर में 7 रन दिए. फिर अगले ओवर में वो दोबारा आए और तीसरी ही गेंद पर विकेट लेकर सनसनी फैला दी. गेंद तो बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी. लेग स्टंप के बार शॉर्ट पिच गेंद थी लेकिन नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इसे फाइन लेग में खेलने की कोशिश में कीपर राहुल को कैच दे बैठे. कोहली को भी इस पर यकीन नहीं हुआ और वो भी हंसते हुए पूरे जोश के साथ जश्न मनाने लगे.

    इसके साथ ही कोहली ने 9 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे फॉर्मेट में कोई विकेट हासिल किया. इससे पहले 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में कोहली ने ब्रैंडन मैक्कलम का विकेट झटका था. कोहली का वनडे में ये पांचवां विकेट था. कुल मिलाकर कोहली ने लगातार 3 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 13 रन देकर 1 विकेट लिया. दिवाली पर टीम इंडिया और खास तौर पर बेंगलुरु के कोहली फैंस के लिए इससे अच्छा गिफ्ट शायद ही कुछ और हो सकता था.

    Share:

    World Cup 2023: भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, अब न्यूजीलैंड से होगा महामुकाबला

    Sun Nov 12 , 2023
    नई दिल्ली: वर्ल्ड कप-2023 (World Cup-2023) के लीग स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया (team india) ने नीदरलैंड (Netherlands) को 160 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 250 रन ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved