• img-fluid

    मैदान पर कोहली की गूंज से बेहतर करने का मिलता है जुनून : नवीन-उल-हक

  • May 25, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुए झगड़े के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (naveen ul haq) को काफी आलोचना झेलने को मिली है। वह चाहे जितना अच्छा प्रदर्शन कर ले, मगर मैदान पर कोहली के फैंस उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार रात भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में एलएसजी की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हुई। इस मैच में नवीन उल हक ने चार बड़े विकेट चटकाए जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कैमरुन ग्रीन का नाम शामिल था। इसके बावजूद मैदान पर गूंज कोहली-कोहली की ही सुनाई थी।

    जब मैच के बाद नवीन उल हक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैदान पर जब कोहली-कोहली के नारे लगाए जाते हैं तो उन्हें इससे टीम के लिए बेहतर परफॉर्मेंस करने के जुनून मिलता है।


    नवीन ने कहा ‘मुझे मजा आता है। मुझे पसंद है कि मैदान में हर कोई उनका (विराट कोहली) या किसी अन्य खिलाड़ी के नाम का जाप करे। यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून देता है।’

    उन्होंने आगे कहा ‘वैसे मैं बाहर या बाहर के शोर या किसी और चीज़ पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। फैंस के नारे लगाने या किसी के कुछ कहने से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता। पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे अपने तरीके से लेना होगा। जब आप टीम के लिए अच्छा नहीं कर रहे होते हैं तो फैंस ऐसा करते हैं, वहीं जब आप टीम के लिए अच्छा कर रहे होते हैं तो यही फैंस आपके नाम के नारे लगा रहे होते हैं। मूल रूप से यह खेल का हिस्सा और ये ऐसे ही चलता रहता है।’

    विराट कोहली के साथ हुई उस घटना के बाद एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर ने नवीन उल हक का पूरे टूर्नामेंट के दौरान साथ दिया। उस लड़ाई में भी वह अपनी टीम के खिलाड़ी के साथ नजर आए थे। नवीन ने अब गंभीर को एक लीजेंड बताया है।

    भारतीय पूर्व क्रिकेटर को लेकर नवीन बोले ‘हर किसी को अपने खिलाड़ियों को बैक करना चाहिए। मेंटर, कोच, खिलाड़ी या कोई भी। मैं मैदान पर प्रत्येक टीम के साथी के लिए खड़ा रहूंगा और मैं प्रत्येक व्यक्ति से भी यही उम्मीद करता हूं। वह (गंभीर) भारत के लिए लीजेंड रहे हैं, भारत में उनका काफी सम्मान है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। एक मेंटर के रूप में, एक कोच के रूप में, क्रिकेट के दिग्गज के रूप में, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनसे सीखा कि मुझे अपने क्रिकेट को मैदान के अंदर और बाहर एक ही चीज के बारे में कैसे जाना चाहिए।’

    Share:

    WHO की चेतावनी- कोरोना के बाद आ सकती है एक और महामारी

    Thu May 25 , 2023
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Covid Virus) के खौफनाक मंजर अभी लोगों के जहन से भी पूरी तरह नहीं गया, वहीं अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर चेतावनी दी है। दरअसल, WHO के प्रमुख, टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार हो जाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved