img-fluid

IND VS WI: Virat kohli फिर हुए फेल, मामूली शॉट खेलकर गंवाया विकेट, खुद को कोसते आए नजर

February 09, 2022


नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) के अच्छे दिन आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 2 साल से इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाने वाले विराट कोहली से उम्मीद थी कि वो कम से कम वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में तो सैकड़े तक पहुंच ही जाएंगे लेकिन पहले 2 वनडे मैच में तो ऐसा नहीं हुआ.

अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे (India vs West Indies, 2nd ODI ) में भी विराट कोहली (Virat Kohli Flop Show) का बल्ला खामोश रहा और वो 30 गेंदों में महज 18 रन बनाकर आउट हो गए. पहले वनडे में भी विराट कोहली महज 8 रन ही बना पाए थे और उनकी पारी 4 गेंदों में ही खत्म हो गई थी. दिलचस्प बात ये है कि पहले वनडे की तरह दूसरे मैच में भी विराट कोहली बेहद मामूली शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए.

दूसरे वनडे में विराट कोहली का विकेट ओडीन स्मिथ ने लिया. दाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने पहले कोहली को लगातार शॉर्ट गेंद फेंकी और फिर अचानक पांचवें स्टंप पर ड्राइव की गेंद कराई जिसे विराट कोहली खेलने चले गए और उन्होंने विकेटकीपर शे होप को कैच थमा दिया. विराट कोहली जब आउट हुए तो पवेलियन लौटते वक्त वो खुद को कोसते नजर आए. विराट कोहली खुद से बेहद निराश दिख रहे थे. हों भी क्यों ना उनके कद का बल्लेबाज अगर ऐसे मामूली शॉट्स खेलकर आउट होगा तो फिर कैसे बात बनेगी.


भारत में 100वां वनडे मैच नहीं बना खास
बता दें विराट कोहली बुधवार को जैसे ही मैदान पर उतरे वो भारत में 100 वनडे खेलने वाले महज पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह ने भी भारत में 100 वनडे मैच खेले हैं. वैसे ये विराट कोहली की वनडे में 250वीं पारी थी और इस दौरान 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली ने 250 वनडे पारियों में 58.35 की बेमिसाल औसत से 12311 रन बनाए हैं. खैर आंकड़ों में तो विराट कोहली का कोई सानी नहीं लेकिन पिछले दो सालों में उनकी फॉर्म जिस तरह की है उससे फैंस ही नहीं वो खुद भी निराश होंगे. अब तो विराट कोहली मामूली गेंदों पर भी अपना विकेट गंवाने लगे हैं जैसा उन्होंने इस सीरीज के दोनों मैचों में किया है. अब सवाल ये है कि विराट कोहली वापसी कैसे करेंगे और ये होगी कब?

Share:

Indian Traditions: महिलाएं माथे पर बिंदी क्यों लगाती हैं, जानें इस परंपरा के छिपे वैज्ञानिक कारण

Wed Feb 9 , 2022
डेस्क: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में अनेक परंपराएं प्रचलित हैं. इसमें हाथ जोड़कर अभिवादन करने से लेकर पैर छूकर आशीर्वाद लेने तक शामिल है. इसमें बिंदी या तिलक लगाना भी शामिल है. बिंदी (Bindi) या तिलक हिंदू संस्कृति का एक अनिवार्य हिस्सा है. कोई भी भारतीय पोशाक माथे पर बिंदी लगाए बिना पूरी नहीं होती. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved