नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत की इस उपलब्धि पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश हैं। कोरोना वायरस काल में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद से भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में शानदार परफॉर्म कर रही है। इसके साथ ही टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जी-जान से मेहनत कर रही है, क्योंकि इस साल के अंत में भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज (India vs England) खेलनी है। सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी और 20 मार्च तक खेली जाएगी। टी20 सीरीज के सभी पांच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच यह टी20 सीरीज एक तरह से ड्रेस रिहर्सल की तरह है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजरें एक बेहद बड़े रिकॉर्ड पर है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो सबसे पहले टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम दर्ज होगा।
विराट कोहली फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में 2,928 रनों से साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में टॉप में हैं। विराट की नजरें इस सीरीज में 72 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। आजतक कोई भी क्रिकेटर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3,000 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया है।
विराट कोहली ने अबतक 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50।48 की औसत और 138।43 के स्ट्राइक रेट से 2,928 रन बनाए हैं। इसमें 25 अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय कप्तान का इस फॉर्मेट में अधिकतम स्कोर नाबाद 94 रन है, लेकिन वह इसमें कोई शतक नहीं बना पाए हैं। ओवरऑल टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 299 मैचों में 41।30 की औसत और 133।95 के स्ट्राइक रेट से 9500 रन बनाए हैं। इसमें विराट के नाम 5 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
विराट कोहली – 2,928
रोहित शर्मा – 2,839
मार्टिन गप्टिल – 2,773
एरॉन फिंच – 2,346
शोएब मलिक – 2,335
यहां तक कि अगर कोहली पहले टी20 इंटरनेशनल में 3,000 रन के क्लब में प्रवेश करने से चूक जाते हैं, तो वह निश्चित रूप से सीरीज के दौरान इस रिकॉर्ड को पूरा कर ही देंगे। विराट कोहली ने नवंबर 2019 में अंतिम बार इंटरनेशनल शतक जड़ा था। इसके बाद से सफेद बॉल क्रिकेट में भारतीय कप्तान अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल पाया है। उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में वह अपने इस इंटरनेशनल शतक के सूखे को खत्म करेंगे।
हाल ही में वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, ”उसके लिए मुख्य भूमिका निभाना आवश्यक नहीं है, क्योंकि हम जानते हैं कि वह एक स्ट्रोक खिलाड़ी है। यदि वह सकारात्मक इरादे से खेलते हैं, यदि वह अपने उच्च प्रतिशत शॉट्स खेलते हैं, तो न केवल उसकी स्ट्राइक दर अधिक होगी, बल्कि उनकी निरंतरता भी देखने लायक होगी। वह एक मैच विनर हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ ओपनिंग के बाद आपके पास श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत हैं। मुझे लगता है कि इस बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है। ऐसे में कोहली को खुद के स्टाइल को आजादी के साथ खेलना चाहिए, तभी वह सबसे ज्यादा खतरनाक भी हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved