img-fluid

Virat Kohli 25 टेस्ट में लगा सके सिर्फ एक शतक, भारत को कैसे बचाएंगे WTC Final में?

June 09, 2023

नई दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काफी पीछे दिखाई दे रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक लगाने वाले विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 14 ही रन बना सके. कंगारू टीम ने पहली पारी में 469 रन का अच्छा स्कोर बनाया है. जवाब में तीसरे दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 175 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 294 रन पीछे है.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें, तो उन्होंने वनडे में 46, टेस्ट में 28 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है. हालांकि 34 साल के कोहली अंतिम 25 टेस्ट में सिर्फ एक ही शतक लगा सके हैं. यानी उनका प्रदर्शन इस दौरान टेस्ट में औसत रहा है. 2 जनवरी 2020 से टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें, तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक 12 शतक ठोके हैं.

1 जनवरी 2020 से टेस्ट के प्रदर्शन को देखें, तो विराट कोहली ने 25 टेस्ट की 43 पारियों में 29 की औसत से 1228 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक जड़ा है. 186 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इस दौरान अन्य भारतीयों की बात करें, तो ऑलराउंडर आर अश्विन और मयंक अग्रवाल ने भी एक-एक शतक लगाया है.


वहीं शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने टेस्ट में 2-2 शतक ठोके हैं. हालांकि चोट के चलते राहुल फाइनल से बाहर हो गए. पिछले 3 साल में टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक शतक कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने लगाए हैं. दोनों ने 3-3 शतकीय पारी खेली है. हालांकि पंत अभी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. रोहित फाइनल की पहली पारी में 15 रन ही बना सके. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट में 5-5 शतक ठोके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन भी 7 शतक जड़ चुके हैं.

टीम इंडिया का रिकॉर्ड पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रहा है. टीम ने अंतिम चारों सीरीज में कंगारू टीम को मात दी. लेकिन फाइनल में कंगारू टीम का प्रदर्शन अब तक प्रभावशाली रहा है. भारतीय टीम को 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. इस दौरान टीम को 3 फाइनल में हार मिली है. टीम पर चौथे फाइनल में हार का खतरा मंडरा रहा है.

Share:

एमवीए के दो वरिष्ठ नेताओं शरद पवार और संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी

Fri Jun 9 , 2023
मुंबई । महा विकास अघाड़ी (MVA) के दो वरिष्ठ नेताओं (Two Senior Leaders) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (NCP President) शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (यूबीटी) (Shivsena [UBT]) के मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) संजय राउत (Sanjay Raut) को शुक्रवार को अज्ञात लोगों से (From Unknown People) जान से मारने की धमकी मिली है (Got […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved