• img-fluid

    IND vs ENG: Virat Kohli 21 महीने और 49 पारी से शतक नहीं लगा सके, औसत भी घटा

  • August 16, 2021

    लॉर्ड्स: कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की बल्लेबाजी के सबसे बड़े स्तंभ माने जाते हैं. लेकिन पिछले 21 महीने से उनका बल्ला शांत ही रहा है. इस दौरान वे तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 की 49 पारी में एक भी शतक नहीं लगा सके. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs ENG) में भी वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. इस कारण टीम इंडिया संकट में है. टीम ने दूसरी पारी में 181 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. बढ़त सिर्फ 154 रन की हुई और 4 ही विकेट बचे हैं. भारत ने पहली पारी में 364, जबकि इंग्लैंड ने 391 रन बनाए हैं.

    विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 जबकि दूसरी पारी में 20 रन बनाए. कोहली ने अंतिम इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में लगाया था. इसके बाद अगस्त 2021 यानी 21 महीने से वे एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 7 शतक जड़ दिए. यानी कोहली शतक के मामले में बाबर से काफी पीछे हैं.

    टेस्ट की 17 पारी में सिर्फ 3 अर्धशतक
    विराट कोहली की अंतिम 49 पारियों की बात करें तो वे इस दौरान 10 टेस्ट की 17 पारी में सिर्फ 3 अर्धशतक लगा सके हैं. 74 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा. 24 की औसत से 407 रन बनाए. वनडे की 15 पारियों में कोहली ने 8 अर्धशतक लगाए. 89 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा. 43 की औसत से 649 रन बनाए. वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 17 पारियों में 6 अर्धशतक जड़े. नाबाद 94 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. 64 की औसत से 709 रन बनाए. तीनों फॉर्मेट को देखें तो विराट कोहली ने 49 पारियों में 41 की औसत से 1765 रन बनाए और 17 अर्धशतक जड़ा. इससे पहले कोहली के इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने 438 पारियों में 57 की औसत से 21172 रन बनाए थे. 70 शतक भी जड़ा था. इस तरह से उनका औसत भी 57 से घटकर 41 पर आ गया है.


    टीम ने 10 में से 5 टेस्ट हारे, सिर्फ 3 में मिली जीत
    कप्तान विराट कोहली के रन नहीं बनाने का असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा है. विराट कोहली ने इस दौरान 10 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की. टीम को 5 मैच में हार मिली, जबकि सिर्फ 3 टेस्ट में जीत मिली. यानी टीम ने 50 फीसदी मुकाबले गंवाए. इस दौरान 19 पारियों में से 6 में टीम 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी. कोहली टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में टीम को संभालते हैं, लेकिन उनके आउट होने से टीम के रन भी नहीं बन रहे.

    400 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है टीम
    विराट कोहली ने अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था. इसके बाद से वे शतक नहीं लगा सके और टीम इंडिया इस दौरान 19 टेस्ट पारियों में से एक में भी 400 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है. 365 रन टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा. मार्च 2021 में अहमदाबाद में टीम ने यह स्कोर खड़ा किया था. इस दौरान टीम सिर्फ 3 बार 300 से अधिक का स्कोर नहीं बना सकी. इस रिकॉर्ड से साबित होता है कि यदि कोहली रन नहीं बनाएंगे तो टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती रहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी ऐसा ही दिख रहा है.

    वनडे में भी जीत से ज्यादा हार मिली
    विराट कोहली का रिकॉर्ड वनडे में भी शानदार रहा था. लेकिन शतक नहीं लगने से टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब हो रहा है. इस दौरान टीम ने 15 में से सिर्फ 7 वनडे जीते, 8 में हार मिली. हालांकि इस दौरान टीम का प्रदर्शन सिर्फ टी20 में ही अच्छा रहा. इस दौरान टीम ने 13 टी20 जीते, जबकि सिर्फ 4 में हार मिली. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप भी प्रस्तावित है. कोहली उससे पहले फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.

    Share:

    जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर राज्य विधि आयोग ने योगी सरकार को सौंपी रिपोर्ट

    Mon Aug 16 , 2021
    लखनऊ: राज्य विधि आयोग के चेयरमैन जस्टिस आदित्य मित्तल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Act) पर तैयार रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) को सौंप दी है. उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून से संबंधित विधेयक का अंतिम मसौदा (Document) तैयार किया था जिसमें लोगों से रायशुमारी भी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved