img-fluid

विराट कोहली ने पकड़ा स्मिथ का बेहद मुश्किल कैच, डांस करते हुए यूं मनाया जश्न, बीसीसीआई भी हुई मुरीद

February 10, 2022

नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के दम पर 237 रन के छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को महज 193 रन के स्कोर पर समेट दिया। हालांकि इस जीत के लिए भारत को थोड़ा संघर्ष भी करना पड़ा।

वेस्टइंडीज की टीम एक समय 76 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के पांच विकेट गंवा चुकी थी और भारतीय टीम बड़ी जीत के करीब थी। लेकिन इसके बाद ओडिन स्मिथ, शमार ब्रुक्स और अकील हुसैन ने मिलकर साझेदारियां की और टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए लेकिन इसके बाद विराट के एक मुश्किल कैच ने मैच को भारत के पक्ष में कर दिया।


दरअसल कीरोन पोलार्ड की जगह मैच में शामिल किए गए ओडिन स्मिथ ने तेजी से रन बनाए। वह 20 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन पर पहुंच गए। इसी दौरान उन्होंने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ हवाई शॉट खेला। लेकिन गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई और मिड विकेट की तरफ हवा में काफी ऊपर चली गई। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बिना गलती किए मुश्किल कैच को लपक लिया। कैच पकड़ते समय उनका सर जमीन पर भी टकराया, लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ा।

ओडिन स्मिथ को आउट करने के बाद विराट काफी खुश नजर आए और डांस करते हुए इसका जश्न मनाया। कोहली के इस शानदार कैच को पकड़ने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट से भी शेयर किया है। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान और खुश दिखाई दे रहे हैं।

स्मिथ का कैच भारत के लिए उस समय बेहद महत्वपूर्ण हो गया था। क्योंकि वह वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद थे। उनके आउट होने के बाद कैरेबियाई टीम 46 ओवर में ही ढेर हो गई।

Share:

IND vs WI: सूर्या-कृष्णा के आगे पस्त हुई कैरेबियाई टीम, भारत ने 44 रन से जीता दूसरा मैच, सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

Thu Feb 10 , 2022
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 44 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved