नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) में भारतीय टीम आज जीत की हैट्रिक लगाने उतरी है. सुपर 12 में आज उसका सामना साउथ अफ्रीका (South Africa) से है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विराट कोहली ने 12 रन बनाये. तीसरे मैच में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्ला न चल पाया हो, लेकिन उनके नाम एक रिकॉर्ड बन गया है.
रिकॉर्डों के सरताज कहे जाने वाले वीरू ने इस मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली है. हालांकि इश मैच में विरोट ने फैन्स को निराश कर दिया वो महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में अपना विकेट खोने से पहले विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में 1 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दूसरे खिलाड़ी है. इससे पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने ऐसा कमाल कर चुके हैं. विरोट ने 21 पारियों में 1 हजार रन किए हैं. उनका औसत 91 का है. 1000 रनों के रिकॉर्ड के बारे में महेला जयवर्धने की बात करें तो उन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 फिफ्टी लगाई हैं.
भारत साउठ आफ्रीका के मैच से पहले विराट कोहली के नाम टी 20 विश्व कप में 989 रन थे. इस मैच में उन्हें 1000 रन पूरे करने के लिए महज 11 रनों की जरूरत थी. आज 12 रन बनाते ही विराट का ये रिकॉर्ड पूरा हो गया. इसे के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved