• img-fluid

    Virat Kohli कोहली ने टेस्ट में 17 रनों की पारी से तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

  • September 21, 2024

    चेन्नई। विराट कोहली जो एक लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कुछ खास नहीं रहा। कोहली इस मैच की पहली पारी में जहां सिर्फ 6 रन ही बना सके थे तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 17 रन देखने को मिले। कोहली भले ही इस मैच में भले ही कुल 23 रन ही बनाने में कामयाब हो सके तो वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो सचिन तेंदुलकर के नाम पर था। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर सबसे कम पारियों में 12000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।


    विराट कोहली ने चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान जैसे ही अपना 5वां रन पूरा किया तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर सबसे कम पारियों में 12000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने ये कारनामा सिर्फ 243 इनिंग में पूरा कर लिया। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने घर पर अपने 12000 इंटरनेशनल रन 267 पारियों में पूरे किए थे। वहीं कोहली अभी घर पर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं, जिन्होंने 14192 रन बनाए हैं तो वहीं कोहली अब तक 12012 रन बना चुके हैं।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अभी 5वें नंबर पर मौजूद हैं, जिसमें इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर, दूसरे पर 13117 रनों के साथ रिकी पोंटिंग, तीसरे नंबर पर 12305 रनों के साथ जैक कैलिस वहीं चौथे नंबर पर श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा 12043 रनों के साथ मौजूद हैं।

    Share:

    लेबनान में इजराइली हवाई हमलों ने मचाई तबाही, 31 लोगों की हुई मौत

    Sat Sep 21 , 2024
    डेस्क। लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार को हुए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है जिनमें सात महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। आबियाद ने बताया कि इस हमले में 68 लोग घायल भी हुए हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved