चेन्नई (Chennai)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2024 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore- RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Veteran batsman Virat Kohli) ने अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, कोहली ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings.- CSK) के खिलाफ मैच में पारी का छठा रन बनाते ही अपने टी-20 करियर के 12,000 रन पूरे किए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं।
कोहली टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले विश्व के सिर्फ छठे बल्लेबाज बने हैं। वह अब क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वार्नर की सूची में शामिल हुए हैं। बता दें कि गेल ने 463 टी-20 मैचों में 14,562 रन, मलिक ने 542 मैचों में 13,360 रन, पोलार्ड ने 660 मैचों में 12,900 रन, हेल्स ने 449 मैचों में 12,319 रन और वार्नर ने 370 मैचों में 12,065 रन बनाए हुए हैं।
कोहली ने 2007 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए अपने टी-20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था। डेढ़ दशक से लम्बे टी-20 करियर में उन्होंने अब तक 377 मैचों में लगभग 41 की औसत से 12,000 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 8 शतक और 91 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम से खेलते थे। वह अब तक IPL में सिर्फ RCB की टीम से खेले हैं।
कोहली भारत की प्रतिष्ठित लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 238 मैचों में 7,250 से अधिक रन अपने नाम किए हैं। बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन शिखर धवन (6,617) ने बनाए हैं। वह IPL में सर्वाधिक 7 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं।
साल 2010 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने अब तक 117 मैचों में लगभग 52 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4,037 रन बन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अपना इकलौता शतक (122*) अफगानिस्तान के विरुद्ध बनाया है।
IPL 2024: विराट कोहली के CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे
IPL 2024 के पहले मैच में विराट कोहली ने 15वां रन बनाते ही CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे किए। कोहली IPL में CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इस मामले में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन पहले पायदान पर हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 29 मैचों में 44 से अधिक की औसत से 1,057 रन बना रखे हैं। कोहली ने CSK के खिलाफ यह उपलब्धि 32 मैच की 31 पारियों में हासिल की है। उनके अब इस टीम के खिलाफ करीब 38 की औसत से 1,006 रन हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved