नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) भारत (India) के लिए 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान (Third captain to captain 200 international matches) बन गए हैं। जनवरी 2017 में टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों में कप्तान बने कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में कप्तानी करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की.कोहली इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरूद्दीन के क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने उनसे पहले भारत के लिए 200 मैचों में कप्तानी है.
अजहरूद्दीन ने टीम इंडिया का 221 मैचों में नेतृत्व किया है जबकि धोनी ने भारत के लिए 332 मैचों में कप्तानी की है. धोनी के दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. धोनी ने इसके बाद जनवरी 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद कोहली तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए थे.
भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में सात रन की रोमांचक जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज न मिलने पर हैरानी जताई. गौरतलब है कि तीसरे वनडे में भारत की जीत में शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा था. पहले उन्होंने बल्लेबाजी में 30 रन बनाए थे और फिर गेंदबाजी में चार विकेट झटके थे. इसके बावजूद उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड नहीं दिया गया. वहीं तीन मैचों की सीरीज में छह विकेट लेने के बाद भी भुवी को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड नहीं मिला.
कोहली ने तीसरे मैच में भारत की सात रन से जीत के बाद कहा, “जब दो शीर्ष टीमें आपस में खेलती हैं तो मैच रोमांचक होते हैं. सैम कर्रन ने बेहतरीन पारी खेली. हमारे गेंदबाजों ने विकेट लिये और हार्दिक पांड्या और नट्टू ( टी नटराजन) ने आखिर में अच्छी गेंदबाजी की. हमने कैच छोड़े यह निराशाजनक था, लेकिन हम आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहे.”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि मुझे हैरानी है कि शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच और भुवी को मैन ऑफ द सीरीज नहीं चुना गया. सबसे ज्यादा श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved