• img-fluid

    ICC के सीमित ओवर टूर्नामेंट में 3000 रन वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली, रचा इतिहास

  • October 23, 2023

    धर्मशाला (Dharamshala)। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के 21वें मुकाबले में रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Former Indian captain Virat Kohli) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) के खिलाफ धर्मशाला (Dharamshala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में उन्होंने 50+ स्कोर (95) बनाया।


    विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सीमित ओवर टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में 3,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी (3,054) बन गए हैं। उन्होंन क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।

    ICC के सीमित ओवर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। उन्होंने इन टूर्नामेंट में 2,942 रन बनाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा (2,876), चौथे पर महेला जयवर्धने (2,858), 5वें पर रोहित शर्मा (2,733), छठे पर सचिन तेंदुलकर (2,719) और 7वें पर रिकी पोंटिंग (2,422) हैं। कोहली ने वनडे विश्व कप में 1,384 रन, टी-20 विश्व कप में 1,141 और चैंपियंस ट्रॉफी में 529 रन बनाए हैं।

    मुकाबले में विराट ने 95 रन बनाए। इसके साथ ही वह विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा, शाकिब अल हसन और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सभी बल्लेबाजों ने विश्व कप में 12-12 बार 50+ स्कोर बनाया। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 320 से ज्यादा रन बनाए हैं।

    Share:

    देश के बाजारों में 31 दिसंबर तक 8.5 लाख करोड़ रुपये का होगा व्यापार: कैट

    Mon Oct 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (India Traders (CAIT) ने रविवार को कहा कि त्योहारी सीजन (festive season) में 31 दिसंबर तक देशभर के बाजारों में लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार (Business worth Rs 8.5 lakh crore) होगा। ये ऑनलाइन व्यापार के संभावित 90 हज़ार करोड़ रुपये के आंकड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved