मुंबई। आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं, लेकिन सोमवार दोपहर तक विराट कोहली के फ्रेंचाइजी से जुड़ने की कोई खबर नहीं थी। हालांकि, शाम होते-होते कोहली ने अपने फैन्स को खुश होने का मौका दे दिया।
विराट कोहली सोमवार शाम मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी से जुड़ गए। 2013 से लेकर 2021 तक इस टीम की कप्तानी करने के बाद कोहली इस साल सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल खेलते दिखेंगे। इस साल फाफ डुप्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभालेंगे।
King Kohli has arrived! That’s it. That’s the news. 🙌🏻👑 @imVkohli #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #ViratKohli pic.twitter.com/P8W9ICCwOX
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 21, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी कोहली का ग्रैंड वेलकम किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘किंग कोहली पहुंच चुके हैं।’ बैंगलोर की टीम कभी आईपीएल नहीं जीती है और डुप्लेसिस पर टीम को चैंपियन बनाने का दारोमदार होगा। टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।
पिछले सीजन बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने में तो कामयाब रही थी, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाई थी। कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। 15वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, फाफ डुप्लेसिस, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड , जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, लवनिथ सिसोदिया, डेविड विली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved