खेल बड़ी खबर

विराट कोहली ने की टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में टीम इंडिया (Team India) के दूसरी बार विश्वविजेता (Second time World champion ) बनने की खुशी के साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों (Indian cricket fans.) के लिए आंखें नम कर देने वाली भी एक खबर है। टी20 विश्वकप 2024 (T20 World Cup 2024.) के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के साथ ही विरोट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा (Announcement of retirement from T20 cricket) कर दी है।


विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 76 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। मैच के बाद कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे, तो कई चीजें घटित होती हैं। ईश्वर महान है, और जिस दिन टीम के लिए महत्वपूर्ण दिन था उस दिन मैंने टीम के लिए काम को पूरा किया।”

कोहली ने आगे कहा कि “अभी नहीं तो कभी नहीं, भारत के लिए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था। मैंने इसका भरपूर फायदा उठाना चाहा और सफल भी रहा। कप उठाना चाहता था, स्थिति को मजबूर करने के बजाय उसका सम्मान करना चाहता था। यह एक खुला रहस्य था, अब अगली पीढ़ी के कार्यभार संभालने का समय आ गया है, कुछ अद्भुत खिलाड़ी टीम को आगे ले जाएंगे और ध्वज को ऊंचा लहराएंगे।”

बतादें कि वेस्टइंडीज के बारबाडोस में आज खेले गए 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। जहां मैन ऑफ द मैच कोहली को चुना गया, वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। भारतीय टीम पहली ऐसी टीम भी बनी है, जो विश्वकप के एक संस्करण में एक भी मैच नहीं हारी। टी20 विश्वकप 2024 के पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपराजेय रही।

Share:

Next Post

टी-20 विश्व कप में भारत की जीत का मप्र में मना जश्न, मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया को दी बधाई

Sun Jun 30 , 2024
– भोपाल- इंदौर समेत प्रदेशभर में हाथों में तिरंगा लेकर खुशी से झूमे क्रिकेट प्रेमी भोपाल/इंदौर (Bhopal/Indore)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने टी-20 क्रिकेट विश्व (T-20 cricket world) का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया (Team India.) ने शनिवार की रात बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण […]