img-fluid

विराट कोहली और रोहित शर्मा फिर हार गए, 25 हजार रुपये भी गए हाथ से

December 23, 2024

डेस्क: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है और अब मेलबर्न में सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है. वैसे इन तैयारियों के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों में भी अलग तरह का मुकाबला चल रहा है. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में बांटा और दांव पर 300 डॉलर लगा दिए जो कि भारतीय रुपये में 25000 से ज्यादा की रकम है. दिलचस्प बात ये है कि इस फील्डिंग ड्रिल में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम नहीं जीत पाई, इसमें ध्रुव जुरेल की टीम ने बाजी मारी.


मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम को तीन ग्रुप्स में बांटा गया. पहले ग्रुप के कप्तान सरफराज खान थे जिसमें विराट कोहली, देवदत पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल थे. दूसरे ग्रुप के कप्तान मोहम्मद सिराज बने, जिन्हें रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिला. तीसरे ग्रुप के कप्तान ध्रुव जुरेल थे, जिनकी टीम में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर थे.

इन तीनों ही टीमों को तीन निशाने दिए गए. जिसमें बड़ी विकेट्स पर डायरेक्ट थ्रो मारने पर एक अंक मिलना था. छोटी विकेट्स पर डायरेक्ट थ्रो मारने पर दो अंक मिलने थे. वहीं एक छोटा सा ब्लैक मार्कर पर थ्रो मारने पर चार अंक मिलने थे. इस मुकाबले में पडिक्कल की टीम ने बाजी मार ली.उनके लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा ने गजब की परफॉर्मेंस दी. कृष्णा ने चार अंक वाले मार्क पर निशाना लगाया. वहीं बुमराह ने भी 2 अंक के निशाने कई बार भेदे, नतीजा ध्रुव जुरेल को अंत में 300 डॉलर मिल गए.

Share:

बॉक्स ऑफिस पर Pushpa 2 का दबदबा, 18वें दिन फिल्म ने की बंपर कमाई

Mon Dec 23 , 2024
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दहाड़ मार रही है. इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देशभर में फिल्म 1050 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है और अब भी जबरदस्त बिजनेस कर रही है. साल 2024 में यह सबकी फेवरेट फिल्म बन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved