img-fluid

Virat Kohli और Anushka Sharma ने किए महाकाल के दर्शन

March 04, 2023

उज्‍जैन (Ujjain)। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ शुक्रवार को महाकालेश्‍वर बाबा (Mahakaleshwar Baba) के दर्शन किए। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि बॉलीवुड अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) महाकाल मंदिर पहुंचकर भष्‍मा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अनुष्का ने हल्की गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है, जबकि विराट ने सफेद धोती।



गौरतलब है कि लंबे वक्त तक डेट करने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 में शादी कर ली थी। कपल ने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच इटली में एक दूजे को अपना जीवन साथी चुना था। विराट-अनुष्का ने शादी की सभी तैयारियां काफी छुपकर की थी। याद दिला दें कि 11 जनवरी 2021 को वामिका का जन्म हुआ था और कपल ने लंबे वक्त तक बेटी का चेहरा छिपा कर रखा था, हालांकि हाल ही में वृंदावन के एक वीडियो में वामिका का चेहरा नजर आया था।

बता दें कि कि जीरो के बाद अनुष्का शर्मा किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हांलाकि वो बतौर प्रोड्यूसर काफी एक्टिव थीं, लेकिन अब जानकारी के मुताबिक उन्होंने उससे भी दूरी बना ली है। अनुष्का जल्दी ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी, जो महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की कहानी है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। फिल्म से अनुष्का का लुक रिवील हो चुके हैं।

Share:

मुकेश अंबानी बोले- हम आंध्र प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर सबसे बड़ा डिजिटल नेटवर्क बना रहे

Sat Mar 4 , 2023
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने विशाखापत्तनम में कहा है कि हम राज्य में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करके सबसे बड़ा और सबसे अच्छा डिजिटल नेटवर्क पदचिह्न बना रहे हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि इसमें हमारे 4जी नेटवर्क में राज्य का 98 फीसदी हिस्सा शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved