• img-fluid

    विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की भी कप्तानी, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

  • January 15, 2022

    नई दिल्ली। दुनिया के सलामी बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी घोषणा की और अपने फैंस को हैरान कर दिया। बीते साल विराट ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) से पहले ही खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद वनडे टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गई थी। अब उन्होंने सबसे लंबे फॉर्मेट में भी कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है।

    बता दे कि 33 साल के विराट कोहली ने 2014 में टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी संभाली थी। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं और 7962 रन बनाए। इनमें से 68 मुकाबलों में विराट ने भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व किया और इस दौरान कुल 5864 रन बनाए। वहीं, कप्तानी नहीं करते हुए उन्होंने 31 टेस्ट मैच खेले और 2098 रन बनाए।


    विराट कोहली की कप्तानी में भारत को हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी। टेस्ट सीरीज के खत्म होने के 2 दिन बाद ही उन्होंने इस फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करने का फैसला कर लिया। अब विराट किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे। 68 टेस्ट में कप्तानी संभालने वाले विराट इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

    विराट ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेहनत और टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए लगातार हर रोज प्रयास करते हुए 7 साल हो गए। मैंने इस काम को पूरी मेहनत से किया है ताकि कुछ भी ना छूट पाए। हर किसी चीज का एक अंत होता है और मेरे लिए अब टेस्ट कप्तानी का है। अब. इस सफर में बहुत से पड़ाव आए लेकिन कभी भी विश्वास और कोशिशों में कमी नहीं की।’

    भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया। 2015-16 सीजन में भारत ने श्रीलंका को उन्ही के होमेग्राउण्ड में हराया और फिर दक्षिण अफ्रीका पर विजय प्राप्त की। 2016 में ही भारत ने वेस्टइंडीज को मात दी और फिर घरेलू सीजन में लगातार 13 टेस्ट मैच जीते। भारत ने उस सीजन में लगातार 4 टेस्ट सीरीज जीतीं। भारत को एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में मिली।

    फिर 2017-18 सीजन में भारत ने श्रीलंका पर बैक-टू-बैक सीरीज जीती। साल 2018 में भारत को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से सीरीज में हार झेलनी पड़ी लेकिन फिर दमदार अंदाज में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने वाले पहले एशियाई कप्तान बने । भारत ने फिर वेस्टइंडीज (2-0), दक्षिण अफ्रीका (3-0) और बांग्लादेश (2-0) को हराया।

    Share:

    देश में कब खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर का कहर , सामने आ गया जवाब

    Sat Jan 15 , 2022
    नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) अपने पैर पसार रही है। मुंबई और दिल्ली में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। आखिर यह लहर कब जाकर थमेगी (Coronavirus Third Wave Peak), इस पर अब बड़ा अपडेट्स सामने आया है। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के प्रोफेसर मनींद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved