नई दिल्ली: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को हर युवा क्रिकेटर अपना रोल मॉडल मानता है. वहीं जब तेंदुलकर को किसी ने बचपन से खेलते हुए देखा हो और फिर उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिले, तब उस खिलाड़ी के लिए ये किसी सपने से कम नहीं होता.
कुछ ऐसा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुआ था. लेकिन उस वक्त युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान और मुनाफ पटेल ने विराट के साथ प्रैंक कर दिया. जिसका खुलासा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किया है.
जब सचिन तेंदुलकर के पैरों पर गिर गए थे विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक यूट्यूब शॉ में बताया है कि 2008 में विराट कोहली को टीम में जगह मिली थी तब कैसे उनके साथ साथी खिलाड़ियों ने प्रैंक किया था.
दरअसल युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ मिलकर कुछ खिलाड़ियों ने विराट से यह कहा कि ड्रेसिंग रूम में जैसे ही सचिन पाजी दिखे, तुम उनके पैरों में गिर जाना. टीम में पहली बार शामिल हुआ खिलाड़ी ऐसे ही सचिन तेंदुलकर से आशीर्वाद लेता है. यह हमारी परंपरा है. इसे सभी ने निभाया है. अब तुम्हारी बारी है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने गौरव कपूर के शॉ ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में भी इस वाक्या के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि सिलेक्शन के बाद शुरुआत के दो दिन में तो मैं यही सोच रहा था कि कैसे भी करके सचिन से ड्रेसिंग रूम में मिलना है. इन लोगों ने मजाक बना दिया क्योंकि उनमें से किसी एक को मैंने ऐसा कहा था. वे युवराज, मुनाफ, हरभजन और इरफान थे जिन्होंने यह प्रैंक किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved