img-fluid

विराट ने स्मृति मंधाना से पूछा- लव मैरिज करोगी या अरेंज? क्रिकेटर ने दिया यह शानदार जवाब

July 04, 2021

नई दिल्ली। महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना अपनी कमाल की बल्लेबाजी के लिए प्रशंसकों के बीच मशहूर हैं। मंधाना की बल्लेबाजी स्टाइल की तुलना पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से होती है। जिस तरह सौरव गांगुली ऑफ साइड पर बेहतरीन शॉट लगाते थे, ठीक उसी तरह स्मृति मंधाना भी ऑफ साइड में दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाती है। वैसे बल्लेबाजी के अलावा स्मृति मंधाना अपनी खूबसूरती के लिए भी खासा पॉपुलर हैं। हाल ही में मंधाना अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं।

महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की खूबसूरती के लाखों चाहने वाले हैं। वे लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे निजी सवाल भी पूछ लेते हैं। स्मृति मंधाना का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे उनकी शादी के संबंध में सवाल किया गया था। विराट नवीन नाम के एक यूजर ने मंधाना से पूछा कि आप लव मैरिज करेंगी या अरेंज? इस पर मंधाना ने जबरदस्त जवाब दिया।  मंधाना ने यूजर को जवाब दिया, ”लव-रेंजड यानी मंधाना प्यार करेंगी और उसके बाद दोनों परिवारों को मनाकर अरेंज मैरिज रचाएंगी।”

बता दें कि स्मृति मंधाना अभी महज 24 साल की हैं। अभी उनकी शादी में वक्त है। फिलहाल मंधाना का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है। मंधाना इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं। मंधाना ने टीम इंडिया के लिए 58 वनडे, 78 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में मंधाना का औसत 41 से ऊपर है और वो 2,204 रन बना चुकी हैं। मंधाना के बल्ले से 4 वनडे शतक निकले हैं। टी20 में मंधाना ने 25.45 की औसत से 1782 रन बनाए हैं। मंधाना ने टी20 में 12 अर्धशतक लगाए हैं।

Share:

अगर आपके पास है यह Note है तो घर बैठे कमा सकते हैं पैसे

Sun Jul 4 , 2021
नई दिल्ली। इस दुनिया में व्‍यक्ति कमाई करने के अनेकों तरीके अपनाते हैं चाहे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हो या अन्‍य साधन। यहां तक कि पुराने सिक्कों और नोटों के लिए बदलने की जिनसे लोग पैसे कमाते हैं, किन्‍तु इन सबकी कुछ न कुछ खासियतें हैं। अगर आपके पास इस तरह की खासियत वाले सिक्के या नोट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved