आपने कभी किसी चिड़िया को बिल्ली को डराते हुए देखा है? अगर नहीं, तो आप ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो को जरूर देखें. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे. वीडियो देखने में काफी मजेदार है, क्योंकि इस वीडियो में एक बिल्ली, तोते से बुरी तरह डर जाती है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा वीडियो में बिल्ली और तोते की मजेदार हरकत दिखाई गई है.
वीडियो के शुरुआत में एक बिल्ली अपनी पूंछ हिलाते हुए बैठी है. एक तोता भी उसके पीछा बैठा है और अपना मुंह खोलता है और अपने पैरों की मदद से बिल्ली की पूंछ को पकड़ने की कोशिश करता है. तोते की हरकतों से परेशान होकर बिल्ली अचानक डर जाती है और हवा में ऊंची छलांग लगा देती है.
“What’s that..?” 🦜🤣 pic.twitter.com/0Fp3TRhYiK
— Mack & Becky Comedy (@MackBeckyComedy) October 6, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved