सोशल मीडिया (social media) की दुनिया मजेदार वीडियो (funny videos) से भरी पड़ी है। यहां हर रोज हजारों लाखों की संख्या में वीडियो देखे और अपलोड लिए जाते हैं। मगर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और सोशल मीडिया यूजर्स (social media users) भी उन्हें हाथोहाथ लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक उलटा लटका हुआ है। यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़के को उसके दोस्त पहले तो फेविक्विक से एक प्लाईबोर्ड पर चिपका देते हैं और फिर उसे उल्टा लटका देते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का चार दोस्तों के साथ नजर आता है। वह एक बड़े से प्लाईबोर्ड पर खड़ा होता है। उसके दोस्त पहले उस प्लाई के एक प्वाइंट पर फेविक्विक डालते हैं और फिर वहां उस लड़के को खड़ा कर दिया जाता है। उसका पैर सही से चिपक जाए इसके लिए चारों दोस्त उसके पैर को पकड़कर जोर से दबाते भी हैं। वह जल्दी चिपक जाए इसके लिए उसके जूतों के किनारे मिट्टी भी डालते हैं। थोड़ी देर बात उस लड़के का पैर प्लाई पर ठीक से चिपक जाता है।
अब जब दोस्तों को लगता है कि वह ठीक से चिपक गया है तो सभी मिलकर उस प्लाई बोर्ड को उठाते हैं और उसे चार पिलर के सहारे टॉप पर रख देते हैं। इस बीच उनका दोस्त जो प्लाईबोर्ड पर चिपका होता है वह उल्टा लटक जाता है। उसके पैर चिपके ही रहते हैं। वह काफी देर तक फेविक्विक से चिपककर उल्टा ही लटका रहता है. कुछ देर बाद उसे नीचे उतारा जाता है। इसके बाद किसी दूसरे लड़को को इसी तरह लटका दिया जाता है। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, हालांक इस तरह के वीडियों को देखकर आप न करें ऐसा, क्योंकि यह आपके लिए परेशानी का सबव भी बन सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved