नई दिल्ली । पिज्जा पर आपने अब तक तरह-तरह के प्रयोग देखे होंगे। हालांकि चीन अब इस मामले में अलग ही स्तर पर पहुंच गया है। मांसाहार (Non-Vegetarian) खाने को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले चीन में ऐसा पिज्जा परोसा जा रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। यहां पिज्जा हट कंपनी ने नया पिज्जा लॉन्च किया है जिसमें टॉपिंग पर साबुत डीप फ्राइड मेंढक परोसा जाएगा।
न्यूज वेबसाइट मदरशिप के अनुसार पिज्जा हट चीन के ‘गोब्लिन पिज्जा’ में टॉपिंग पर डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग है। इस पिज्जा की कीमत 169 युआन यानी लगभग 2,000 रुपये रखी गई है।
In case yesterday’s post about Pizza Hut, making tomato wine wasn’t enough, how about their current promotion in China, a pizza topped with whole frog? Would you give this a try? Would you rather see pineapple? pic.twitter.com/vS2M9p1eH2
— James Walker (@jwalkermobile) November 21, 2024
इस पोस्ट पर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, “मुझे आश्चर्य है कि इटली के लोग इसे देख ले तो क्या सोचेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे तो देख भी नहीं सकते। ये कितना बेकार है।” एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “धनिया और मेंढक? ये चुड़ैलों का खाना है क्या?” वहीं मेंढक का मांस खाने वाले कुछ यूजर इसे चिकन और मछली के मांस के जैसा ही बता रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved