• img-fluid

    मंदसौर: 50 रुपये में 100 किलो प्याज, जानिए पूरी कहानी

  • January 04, 2022

    मंदसौर। ऐसी कोई साल नहीं होती जिस बार प्‍याज (Onion) आम लोगों के आंसू नहीं निकाले। आम फसलों के मुकाबले प्‍याज के दाम ज्‍यादातर आसमान छूने लगते है। यही वजह है कि साल में एक दो-बार ऐसा जरूर होता है, जब प्याज की कीमतें आसमान (prices sky high) में होती हैं फसल आने पर धरातल पर आ जाती है।

    ऐसा ही नजारा मंदसौर (Mandsaur) मंडी में देखने को मिला जहां नए साल के पहले दिन जब किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में बेचने पहुंचा तो व्यापारी की तरफ से मिले बिल को देखकर किसान का कलेजा फट गया। दरअसल, व्यापारी ने किसान से 50 रुपये प्रति क्विंटल (Rs. 50/ quintal) के हिसाब से प्याज खरीदा है। किलो के मुताबिक किसान को 50 पैसे प्रति किलो प्‍याज के दाम मिले हैं। किसानों का कहना है कि इस भाव में प्याज को बेचकर उनकी लागत भी नहीं निकल रही है।



    सोशल मीडिया पर 50 रुपये प्रति क्विंटल प्याज का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है। साथ ही वह पर्ची भी वायरल है, जो किसान को अपनी फसल बेचने के बाद मिली है। ऐसे में किसानों के लिए बेहद मुश्किलें खड़ी हो गईं हैं।

    किसानों के लिए यह बड़ी चिंता का सवाल बन गया है कि वे अब कैसे खेती पर निर्भर रहकर जीविका चला पाएंगे। किसानों का कहना है कि उत्पादित फसलों का उन्हें सही भाव भी नहीं मिल रहा है ऐसे में उनके लिए भविष्‍य में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. किसानों का कहना है कि इसके लिए सरकारों को ठोस नीति बनाने की जरूरत है। अभी हाल ही में मंदसौर मंडी में ही किसानों ने सही दाम न मिलने के विरोध में लहसून को जला दिया था। एक किसान जब अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंचा तो उसे सही भाव नहीं मिला। गुस्से में आकर किसान ने लहसून की बोरी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. किसान का आरोप था कि हमारी लागत भी नहीं निकल रही है।

    Share:

    इस शहर में मुस्लिम लड़कियों के निकाह में आई तेजी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    Tue Jan 4 , 2022
    नई दिल्ली । शादियों में लड़कियों की उम्र बढ़ाने वाला कानून (Girl Marriage Age Law) अभी पास नहीं हुआ है, लेकिन देश के कई शहरों में मुस्लिम परिवारों (Muslim families) में चिंता बढ़ गई है. कानून लागू होने से पहले ही हैदराबाद (Hyderabad) में जल्द से जल्द लड़कियों की शादी कराने की होड़ मची है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved