भोपाल। बीते कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर हो रहा है। शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में मौसमी बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ी है। इन मरीजों में बच्चों, बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हैं। सप्ताहभर में सर्दी-खांसी और वायरल के मरीजों की तादाद 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गई है। राजधानी सहित प्रदेश में रातें ठंडी और दिन में गर्मी महसूस हो रही है। तापमान के इस उतार-चढ़ाव ने कई लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ दिया है। ओपीडी में 50 से 60 फीसदी मरीज सिर्फ मौसमी बीमारी के ही आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved