पन्ना। राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में इस समय डेंगू (Dengue) के साथ साथ वायरल बुखार (viral fever) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां डेंगू अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं सर्दी जुखाम जैसे वायरल मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में इस समय मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग सुबह से शाम तक लंबी लंबी लाइनों में लगे रहते हैं।
वहीं प्रदेश के के पन्ना जिले में डेंगू बुखार का कहर बरप रहा है। पिछले कुछ दिनों में सर्दी बुखार से बीमार चार मरीजों की मौत हो गई है, जबकि जिले में दर्जनों मरीज बीमार है।
बताया जा रहा है कि पन्ना के गुन्नौर कस्बे का वार्ड नंबर 15 (छगम्मा आदिवासी बस्ती) जहां बीते 3 महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली सप्लाई ठप्प पड़ी है जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नतीजतन बच्चों का सर्दी बुखार से हाल बेहाल है और इस मोहल्ले के 4 वयस्क लोगों की मौत बीते एक महीने में सर्दी बुखार के कारण हो चुकी है।
लगातार मिल रही शिकायतों के बीच प्रशासन हरकत में आया है। एसडीएम के साथ स्वाथ्य अमले, महिला बाल विकास ने एक साथ वार्ड में पहुंचकर निरीक्षण किया और बीमार लोगों को स्वाथ्य केंद्र गुन्नौर भेजा गया है । इस पूरे मामले में एसडीएम का कहना है कि वार्ड के सभी बच्चों और वयस्को का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और सीएमओं को बुलाकर इंतजाम किये जा रहे है।