मुंबई: इस साल की अभी तक रिलीज हुई फिल्मों में मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म बनकर उभरी ‘द केरल स्टोरी’ की चर्चा बंद होने का नाम नहीं ले रही है। केरल में हुए सामूहिक धर्मांतरण पर आधारित इस फिल्म पर रिलीज से पहले ही विवाद चल रहा है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी यह विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ममता सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म का मसला जहां सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, वहीं इस बीच अब ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल शाह ने ममता बनर्जी से एक अपील की है।
‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में काफी विवादों के बीच रिलीज हुई। रिलीज होने के बाद भी फिल्म को इसे कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। जहां कुछ लोगों ने इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, वहीं कुछ लोगों ने इसे नकारात्मक प्रतिक्रिया दी। हरियाणा, यूपी और एमपी सहित कई राज्यों में एक हफ्ते के भीतर इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था, वहीं 8 मई से फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि फिल्म कानून और व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है। अब विपुल अमृतलाल शाह ने सीएम से गुहार लगाई है कि उनके साथ फिल्म देखें और इस पर चर्चा करें।
पश्चिम बंगाल में बैन के बीच विपुल अमृतलाल शाह ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी से ‘हाथ जोड़कर’ फिल्म देखने का आग्रह किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह सिर्फ एक बहाना था कि कानून और व्यवस्था फिल्म की वजह से प्रभावित हो सकती है। जब फिल्म को बंगाल में साड़े तीन दिनों के लिए प्रदर्शित किया गया था, तो एक भी घटना नहीं हुई थी। इसका मतलब है कि किसी भी घटना का कोई मौका नहीं था। यह बहाना था। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को खारिज कर दिया है … अब पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के लोग इस फिल्म का आनंद लेंगे।’
विपुल शाह ने आगे कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि इस फिल्म को हमारे साथ देखें और अगर उन्हें ऐसा कुछ मिलता है तो हम से चर्चा करें। हम उनकी सभी मान्य आलोचनाओं को सुनना चाहेंगे और अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करना चाहेंगे।’ इससे पहले, विपुल अमृतलाल शाह ने कहा था, ‘अगर उन्होंने ऐसा किया है तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।’
सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने के आदेश पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाध्य है। यह आदेश ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माताओं द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में आया, जिन्होंने पश्चिम बंगाल में लगाए गए बैन को हटाने की मांग की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved