इंदौर। इन दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अफसरों के साथ जापान यात्रा पर हैं और वे होटल इम्पीरियल में ठहरे और कल जब रवाना हुए तो मैनेजमेंट और स्टाफ सदस्यों ने बड़ी देर तक तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया और साथ में फोटो भी खींचवाए। दरअसल, मुख्यमंत्री ने अपने वीआईपी होने का कोई रुतबा नहीं दिखाया और आम इंसान की तरह नजर आए तथा सहज रहे, जिसके चलते स्टाफ काफी प्रभावित हुआ और जापानी अंदाज और भाषा में उन्हें विदाई दी। आज क्योटा के सांस्कृतिक स्थलों का दौरा होने के साथ वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने जापानी निवेशकों-उद्यमियों को यह भी भरोसा दिलाया कि वे मध्यप्रदेश में निवेश करें और उनकी लागत का 200 गुना तक सरकार वापस लौटाएगी।
अपनी यात्रा के चौथे दिन भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई अहम बैठकें करेंगे। वे गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट और बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकों में अधिकारियों-उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। इस चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास और जापान के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अधिकारियों और प्रमुख उद्योगपतियों से मिलकर राज्य में निवेश और टेक्नोलॉजी पर बातचीत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव क्योटो में सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मध्य प्रदेश में पर्यटन-सांस्कृतिक साझेदारी पर भी उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे। वे क्योटो में ही लंच करेंगे। यहां भी व्यापारिक प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ उनकी मुलाकातें होंगी। इन मुलाकातों में राज्य के विभिन्न उद्योगों, जैसे आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन पर अहम चर्चा होगी। इसके बाद सीएम यादव क्योटो के बाहरी इलाकों में स्थित कल्चरल स्पॉट का दौरा करेंगे।
इस यात्रा के दौरान भी सांस्कृतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने पर बातचीत की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव क्योटो से टोक्यो के लिए शिंकांसेन ट्रेन से रवाना होंगे। वहीं कल मुख्यमंत्री ने कोबे स्थित सिस्मेक्स कारपोरेशन सॉल्यूशन सेंटर का दौरा कर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेडिकल टेक्नोलॉजी और जीवन विज्ञान क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा की। सिस्मेक्स सॉल्यूशन वैश्विक डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है, उन्नत चिकित्सा अनुसंधान और हेल्थकेयर नवाचार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिस्मेक्स सॉल्यूशन सेंटर के निर्माण और अनुसंधान केन्द्र का दौरा कर कंपनी की अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस निर्माण तकनीक का अवलोकन किया। उन्होंने सिस्मेक्स के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में हेल्थकेयर और मेडिकल टेक्नोलॉजी क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार इस क्षेत्र के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होकर सिस्मेक्स जैसी कंपनियों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने सिस्मेक्स को मध्यप्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उज्जैन के समीप एक मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित कर रही है, जिसमें विश्वस्तरीय आधारभूत सुविधाएं और विशेष वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पहले से ही फार्मास्युटिकल सेक्टर में एक मजबूत स्थिति रखता है, जिससे मेडिकल डिवाइस उद्योग के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं। प्रदेश में 275 से अधिक फार्मा इकाइयां कार्यरत हैं और यहां से 160 से अधिक देशों को फार्मा उत्पादों का निर्यात किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved