इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा वीआईपी नंबरों की हर सप्ताह की जाने वाली नीलामी प्रक्रिया के तहत इस सप्ताह की नीलामी का आज आखिरी दिन है। अब तक कुल 36 नंबरों पर बोली लग चुकी है। इस बार नीलामी में कोई नया नंबर ना होने के कारण लोगों में उत्साह थोड़ा कम नजर आ रहा है।
परिवहन विभाग द्वारा 22 अगस्त से प्रदेश में नए वाहन पोर्टल के माध्यम से वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत अब 15 दिन के बजाए हर सप्ताह सोमवार से गुरुवार के बीच नंबरों की नीलामी की जा रही है, वहीं सभी वाहनों को एक ही सीरिज से नंबर भी जारी किए जा रहे हैं। नई प्रक्रिया के तहत अब तक दो सीरिज खुल चुकी है। इस बार की नीलामी आज शाम 5 बजे तक चलेगी। अगर आखिरी 10 मिनट में कोई बोली लगाता है तो बोली चार घंटे तक आगे बढ़ सकेगी। परिवहन विभाग के मुताबिक अब तक सिर्फ 36 नंबरों पर बोली लगी है। उम्मीद है कि शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। अब तक सिर्फ एमपी-09-जेडसी-3333 नंबर के लिए दो आवेदक सामने आए हैं, बाकी सभी नंबरों पर एक-एक आवेदक ही मौजूद है। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ज्यादातर नंबर अपनी मूल कीमत पर ही बिकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved