इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा की जाने वाली वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी का आज आखिरी दिन है। अब तक 32 नंबरों को खरीदने के लिए आवेदकों ने बोली लगाई है। देर रात तक चलने वाली नीलामी में रात तक और भी नंबर नीलाम होने की संभावना है।
परिवहन विभाग द्वारा हर माह में दो बार वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है। पहली नीलामी 1 से 7 तारीख के बीच और दूसरी नीलामी 15 से 21 तारीख के बीच। इस माह की पहली नीलामी आज खत्म होगी। इस बार की नीलामी में नंबरों की कोई नई सीरिज शामिल न होने के कारण आवेदकों में खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। अब तक जिन 32 नंबरों पर बोली लगी है, उनमें से सिर्फ एक ही नंबर एमपी00-डब्ल्यूएम-4000 ही है, जिसे लेने के लिए दो आवेदक आमने-सामने हैं।
शेष नंबरों के लिए एक-एक आवेदक ने ही बोली लगाई है। रात तक नीलामी में और भी कई नंबरों पर बोली लगेगी, लेकिन ज्यादातर नंबर न्यूनतम कीमत पर ही नीलाम होंगे। जिन नंबरों पर बोली लगी है, उनमें 8888, 111, 777 जैसे नंबर शामिल हैं। इंदौर में कार की सीरिज के नंबर 13 लाख तक में बिके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved