एविएशन मिनिस्ट्री 1 रुपए प्रति वर्गफीट में देगी जमीन
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Airport) पर भोपाल की तरह वीआईपी मूमेंट के लिए वीआईपी लाउंज (VIP Lounge) तैयार किया जाएगा इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुमति दे दी है।
सांसद शंकर लालवानी ने 10 फरवरी को ही इसके लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पत्र लिखा था और मात्र 7 दिन में इस पर निर्णय भी हो गया। पत्र में उन्होंने लिखा था कि इंदौर एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान यात्रियों को भी परेशानी होती है। अगर वीआईपी मूमेंट के लिए पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल में वीआईपी लाउंज बना दिया जाए तो वहां से ही वीआईपी आ जा सकेंगे और लाउंज में ही बैठक या स्वागत सत्कार हो सकेगा। इससे एयरपोर्ट के सामान्य यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए पुराने एयरपोर्ट में एक रुपए प्रति वर्ग फीट में जगह दी जा रही है। करीब 5000 वर्ग फीट की जमीन वीआईपी लाउंज के लिए दी जा रही है। सांसद लालवानी ने बताया कि जल्द ही पुराने टर्मिनल भवन में वीआईपी लाउंज मीटिंग हॉल का निर्माण शुरू हो जाएगा । इसके लिए भी सिंधिया ने आश्वासन दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved