• img-fluid

    राजस्थान में VIP कल्चर खत्म, अब ट्रैफिक लाइट पर रुकेगा सभी का काफिला

  • February 21, 2024

    नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म (End VIP culture) करने की दिशा में बड़ी पहल की है. उन्होंने डीजीपी को निर्देश (instructions to DGP) दिए हैं कि मुख्यमंत्री भी अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे. चौराहों पर लालबत्ती (red lights at intersections) होने पर उनका भी काफिला आम लोगों की तरह ही रुकेगा.

    मुख्यमंत्री की पहल पर किए गए इस फैसले से जनता को वीआईपी के मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. पहले जाम में फंसने की वजह से गंभीर मरीजों को परेशानी होती थी. भजनलाल शर्मा की सह्रदयता संवेदनशीलता से अब फैसला लिया गया है कि अब वह भी लाल बत्ती होने पर सड़क पर रुकेंगे. बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी वीआईपी कल्चर को खत्म करने के हिमायती रहे हैं.


    ऐसे में सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा की इस पहल को राजस्थान में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है. बताते चलें कि भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. पहली बार में ही चुनाव जीतने के बाद उन्हें सीधे सीएम बना दिया गया.

    इससे पहले वे 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं. विधानसभा चुनाव में विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को चुनाव लड़वाया गया था. विधासभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल रहा था. मगर, पार्टी आलाकमान ने भजनलाल शर्मा का नाम आगे करके सभी को चौंका दिया था.

    Share:

    बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल, आंसू गैस के गोले के जवाब में किसानों ने मिर्च पाउडर डालकर जलाई पराली

    Wed Feb 21 , 2024
    नई दिल्ली: किसानों की सरकार के साथ चौथे दौर की वार्ता असफल (Fourth round of talks with farmers’ government unsuccessful) होने के बाद किसानों ने दिल्ली में दाखिल होने के लिए कमर कस ली है. भारी तादाद में किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे (Farmers trying to enter Delhi) हैं. ऐसे में हरियाणा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved