जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीआईपी कल्चर खत्म करते हुए जहां खुद अपनी कार रेड सिग्नल पर रोकी, वहीं ऐलान किया कि उनकी सरकार में किसी भी तरह का वीआईपी कल्चर नहीं चलेगा। वह चाहे मुख्यमंत्री हों या मंत्री, आईएएस, आईपीएस सभी सामान्य व्यक्ति की तरह ट्रैफिक में चलेंगे।
देशभर में वीआईपी के गुजरने पर यातायात रोक दिया जाता है, जिससे हजारों लोग परेशान होते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे कुप्रथा बताते हुए कहा कि अब इस तरह की कोई प्रथा नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि अब चाहे मैं भी किसी सडक़ से गुजरूं न यातायात रोका जाएगा और रेड सिग्नल पर उनका काफिला भी आम लोगों की तरह रुकेगा। इसी तरह कोई मंत्री हो या अन्य वीआईपी सामान्य व्यक्ति की तरह रेड सिग्नल का पालन करेगा।
केवल प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकॉल का पालन होगा
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि अगर राज्य में प्रधानमंत्री या कोई केंद्रीय मंत्री आता है तो प्रोटोकॉल के तहत उसका पालन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved