इंदौर (Indore)। शांति का टापू माने जाने वाले मध्यप्रदेश में मतदान के पूर्व और मतदान के दौरान हिंसा के समाचार मिले हैं। छतरपुर, दिमनी और मुरैना में जहां गोलियां चलने की खबरें आई तो वहीं झाबुआ, नर्मदापुरम में भी भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुई। छतरपुर में गोली लगने से प्रत्याशी के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दिमनी और मुरैना में भी गोलीबारी हुई।
बुंदेलखंड के छतरपुर जिले की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के ड्रायवर सलमान की हत्या कर दी गई, वहीं मुरैना की हाईप्रोफाइल सीट दिमनी जहां से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर चुनाव मैदान में हैं, वहां फायरिंग हो गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। उधर दिमनी में ही भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ट्रैक्टर पर साउंड बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद गोलियां चली, जिसमें 2 लोग घायल हो गए। उधर झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर जमकर पथराव किया, नर्मदापुरम के माखन नगर में भी भाजपा कार्यालय में तोडफ़ोड़ की गई।
प्रत्याशी नजरबंद
चंबल क्षेत्र के जिलों में चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्याशियों को ही नजरबंद कर दिया है। भिंड की लहार विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद सिंह, भाजपा प्रत्याशी अंबरीश शर्मा और बसपा प्रत्याशी रसालसिंह रेस्ट हाउस में नजर बंद किए गए तो भिंड से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह, बसपा प्रत्याशी संजू कुशवाह व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश चौधरी, अटेर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया, कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे, मुरैना में भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंषाना नजर बंद किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved