नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) पर हमला हुआ है. वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान उन पर फायरिंग (firing) की गई. उनके पैर में 3 से 4 गोलियां लगी हैं. हमला 2 लोगों ने किया. एक को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमले में PTI के अन्य नेता भी घायल हुए हैं. हमले के बाद इमरान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है. मैं दोबारा पूरी ताकत से लड़ूंगा. पीटीआई नेता असद उमर ने वीडियो जारी कर खुलासा किया है कि इमरान खान ने हमले के पीछे तीन लोगों का नाम लिया है. इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif), गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह खान (Home Minister Rana Sanaullah Khan) और मेजर जनरल फैसल का नाम लिया है.
70 साल के इमरान खान के दाहिने पैर में गोलियां लगीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं. इस हमले में 7 लोग घायल हुए हैं और 1 की मौत हुई है. गोली के टुकड़े उनके दाएं पैर में फंस गए हैं, जिन्हें डॉक्टर्स निकालने की कोशिश में जुटे हुए हें.
पुलिस द्वारा पकड़े गए हमलावर (Attacker) ने कहा कि वह इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि वह जनता को गुमराह कर रहे हैं. उसने कहा कि वो सिर्फ इमरान को मारना चाहता था, उसके पीछे कोई नहीं है.
पाकिस्तान में कई जगह हिंसक प्रदर्शन (violent demonstration) हो रहे हैं. इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. रावलपिंडी में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी मौजूदा सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं. भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है. गृह मंत्री के घर के बाहर फायरिंग की गई. तोड़फोड़ भी हुई है. PTI कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते सुरक्षा कड़ी की गई है.
पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने हमले की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल (JIT) गठित करने का निर्देश दिया है. जांच के लिए आतंकवाद निरोधी विभाग के अधिकारियों को टीम में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि घटना के पीछे कौन है, आरोपी को किसने प्रशिक्षित किया, उसे कितना पैसा दिया गया और कहां से मिला.
शाह महमूद कुरैशी ने सरकार से इमरान खान पर हुए हमले पर तुरंत FIR दर्ज करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार देश में राजनीतिक स्थिरता चाहती है, तो उसे हट जाना चाहिए और मध्यावधि चुनावों की घोषणा करनी चाहिए.
हमले के विरोध में भारी संख्या में पीटीआई समर्थकों के सड़कों पर उतरने के बाद कराची में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है. पीटीआई ने ट्वीट किया है कि उसकी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक देशभर के विभिन्न शहरों में सड़कों पर उतर आए हैं.
डॉक्टर फैसल सुल्तान ने बताया कि इमरान खान की हालत स्थिर है. उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पैरों में बुलेट हैं और उनकी हड्डी टूट गई है. उनका ऑपरेशन किया जा रहा है.
पीटीआई समर्थकों ने पेशावर के कोर कमांडर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर कूच किया और फिर उन्हें तितर-बितर किया गया.
आवामी मुस्लिम लीग के नेता शेख राशिद ने कहा कि इमरान खान पर हमला पाकिस्तान के लोकतंत्र पर हमला है. ये इमरान की जान लेने के लिए किया गया. उनकी ताकत के आगे कोई खड़ा नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि मैंने आंतरिक मंत्री को घटना पर तत्काल रिपोर्ट के लिए निर्देश दिया है. मैं PTI अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. हिंसा का हमारे देश की राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस पर कहा कि यह घटना अभी हुई है. हम करीब से नजर रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेंगे.
PTI नेता फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान को बुलेट लगी है. इमरान पर एके-47 से हमला हुआ है. पीटीआई नेता असद उमर ने कहा कि एक आदमी ने ऑटोमेटिक वेपन से गोलियां चला दीं.
पार्टी नेता शाहबाज गिल ने कहा कि इमरान खान हमारी रेड लाइन हैं और उस लाल रेखा को पार करने का प्रयास किया गया है. खान आखिरी सांस तक लड़ेंगे.
इमरान खान लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं. आज उसका 7वां दिन था. ये लॉन्ग मार्च इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहा है. 29 मार्च को लाहौर से लॉन्ग मार्च शुरू हुआ था.
हमले के बाद इमरान खान की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें वो स्ट्रेचर पर दिखाई दे रहे हैं. फैक्ट चेक से पता चला है कि उनकी ये फोटो 2014 की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved