नई दिल्ली । कोलकाता (Kolkata)के आरजी कर अस्पताल के बाहर बुधवार को प्रदर्शन (Display)के लिए इकट्ठा हुई भीड़ उग्र हो गई. गुस्साई भीड़ अस्पताल (Angry mob attacks hospital)परिसर में घुस गई और गाड़ियों में तोड़फोड़(vandalism in vehicles) की. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हुए महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है।
State sponsored hooliganism to ensure that those protesting peacefully for Justice in Bengal are either discredited or harmed.. we all know who has sent these goons to disrupt the midnight protest match.
Shame on you TMC
Shame on you Mamata Banerjee
Shame on you Mahua,Sagarika… pic.twitter.com/4DunHkMag0— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) August 14, 2024
-घटना को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी और प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।
-एक ट्रेनी डॉक्टर ने कहा, ‘हम प्रोटेस्ट साइट से 11 बजे निकलने वाले थे. लेकिन बाहर लोगों का एक बहुत बड़ा ग्रुप था जो ‘We want Justice’ के नारे लगा रहे थे. सबके कहने के बाद भी वे वहां से जा नहीं रहे थे.’ उन्होंने बताया कि भीड़ उग्र हो गई थी और वे कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. अचानक वे लोग आकर तोड़फोड़ करने लगे।
-एक पुलिसकर्मी ने बताया कि किस तरह भीड़ ने पुलिस वाहनों पर हमला किया. उसने कहा कि एक ईंट उसकी पीठ पर आकर लगी. भीड़ द्वारा पुलिस पर पत्थर फेंकने की भी खबरें हैं।
-घटना पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘आज रात आरजी कर में गुंडागर्दी और बर्बरता ने सभी सीमाओं को पार कर दिया. एक जन प्रतिनिधि के रूप में मैंने अभी कोलकाता पुलिस कमिश्नर से बात की और उनसे सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आज की हिंसा के लिए जिम्मेदार प्रत्येक व्यक्ति की पहचान की जाए, उसे जवाबदेह ठहराया जाए और अगले 24 घंटों के भीतर कानून के दायरे में लाया जाए, भले ही वो किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखता है।
-कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा, ‘मैं बहुत नाराज हूं. जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. हमने वही किया जो सही है. अब मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है.’ उन्होंने कहा कि मोटिवेटेड मीडिया कैंपेन चलाया जा रहा है, यह कोलकाता के लिए दुखद है. मौके पर पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, ज्वाइंट सीपी (HQ) मीराज खालिद, डीसीपी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी, डीसीपी (नॉर्थ) अभिषेक गुप्ता मौजूद हैं।
-अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी जिसके कारण वह उग्र भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी. पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. जानकारी के मुताबिक कई लोग घायल हुए हैं।
-प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की. कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार रात दिल्ली AIIMS के बाहर भी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और न्याय की मांग की़।
-जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. भीड़ उग्र हो गई और बैरिकेडिंग को तोड़कर भीतर घुस गई. भीड़ अस्पताल में तैनात पुलिस टीम पर हावी हो गई।
क्या है पूरी घटना?
घटना 8-9 अगस्त की रात की है, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी. इस डॉक्टर की उम्र 31 वर्ष थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था।
पुलिस का सिविक वांलटियर है आरोपी
इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई. इसके बाद संजय रॉय पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और पहले उसने इस लड़की की निर्ममता से हत्या की और फिर उसका रेप किया. सबसे बड़ी बात ये है कि ये आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था।
Mamata Banerjee has sent her TMC goons to the apolitical Protest Rally near RG Kar Medical College and Hospital.
She thinks that she is the most shrewd person in the whole world and people won't be able to figure out the cunning plan that her goons appearing as protestors would… pic.twitter.com/1CPI2f1KUr— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) August 14, 2024
अस्पताल के पीछे शराब पीने आया था संजय रॉय
इस मेडिकल कॉलेज में जब कोई पुलिसकर्मी भर्ती होता, तो वो उसकी दवाइयां लाने के लिए और उसकी दूसरी मदद के लिए सहायक के तौर पर मौजूद रहता था. लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन आरोपी किसी काम से अस्पताल नहीं आया था. उस दिन ये अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में शराब पीने के लिए आया और इसने शराब पीने के बाद अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखे थे. फिर वारदात को अंजाम दिया।
The hooliganism and vandalism at RG Kar tonight have exceeded all acceptable limits. As a public representative, I just spoke with @CPKolkata , urging him to ensure that every individual responsible for today’s violence is identified, held accountable, and made to face the law…
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) August 14, 2024
घर जाकर आरोपी ने धोए कपड़े
इसके बाद सुबह करीब 4.45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकले हुए देखा गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. पुलिस को ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. वापस घर जाने के बाद उसने अपने कपड़े भी धोए थे. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज है. मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved