क्वीटो। इक्वाडोर (Ecuador) के तटीय शहर ग्वायाकिल (Guayaquil) के एक प्रायद्वीप स्थित जेल में हिंसक झड़प (Violent clash in jail) के दौरान 30 कैदियों की मौत (30 prisoners killed) हो गई और 47 अन्य घायल (47 others injured) हो गए। पुलिस और सेना करीब पांच घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर हालात काबू में कर पाई।
इस हिंसक झड़प में गोलियां (Firing) भी चलीं, चाकू भी चलाए गए और धमाके भी हुए। जेल में ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच यह हिंसक झड़प हुई। टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों में कैदियों को जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते देखा जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved