• img-fluid

    सूडान में आदिवासियों के बीच हिंसक झड़प, खूनी संघर्ष में 170 लोग की मौत, कई घायल

  • October 21, 2022

    काहिरा । सूडान (Sudan) से आदिवासियों (tribals) के बीच खूनी संघर्ष की खबरें सामने आई हैं। इस मामले को लेकर सूडान के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को देश के दक्षिणी प्रांत ब्लू नाइल में आदिवासियों के बीच झड़प में पिछले दो दिन में 170 लोग मारे जा चुके हैं वहीं लोगों के बीच लड़ाई बुधवार को शुरू हुई थी।

    बुधवार से लगातार झड़पों की खबरें आ रहीं
    अधिकारियों ने बताया बुधवार से लगातार झड़पों की खबरें आ रही हैं और ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है कि लड़ाई बंद हो गई है। ब्लू नाइल (blue nile) में पिछले कई महीनों से जातीय हिंसा की खबर आ रही हैं। मानवीय मामलों में समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने बताया कि ब्लू नाइल में जुलाई में हिंसक झड़पें (violent clashes) हुई थीं, जिनमें अक्तूबर की शुरुआत तक 149 लोगों की जान गई। बीते हफ्ते शुरू हुए संघर्ष में 13 लोग मारे गए थे।


    1200 लोग विस्थापित हुए
    ओसीएचए के मुताबिक, हिंसा से क्षेत्र में कम से कम 1,200 लोग विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ओसीएचए ने कहा कि पिछले हफ्ते पास के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में कबायली संघर्ष में 19 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। ओसीएचए ने कहा कि अल लागोवा शहर के पास भूमि विवाद के बीच मिसरिया और नुबा जातीय समूहों के बीच लड़ाई हुई थी।

    ओसीएचए ने कहा कि वेस्ट कोर्डोफन और ब्लू नाइल राज्यों (West Kordofan and Blue Nile States) में जातीय लड़ाई से विस्थापन और मानवीय पीड़ा का खतरा बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम कोर्डोफन राज्य के राज्यपाल ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों से बात करने के लिए शहर का दौरा किया ताकि संघर्ष को कम किया जा सके। वहीं अभी तक किसी भी विद्रोही समूह (rebel group) की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    Share:

    Typhoid Cases : भारत में कम हो रहे टाइफाइड के मामले, उत्तर-पश्चिम के राज्यों में ज्‍यादा सुधार

    Fri Oct 21 , 2022
    नई दिल्ली। देश (Country) में टाइफाइड रोग (typhoid disease) लगातार कम होता जा रहा है। यह बात मेडिकल जर्नल बीएमजे में प्रकाशित एक अध्ययन में सामने आई है। शोधार्थियों ने अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों द्वारा लिखे जा रहे एंटीबायोटिक प्रिस्क्रिप्शन ट्रेंड (Antibiotic Prescription Trends) से इसका पता लगाया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि युवा वयस्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved