img-fluid

एक्स्ट्रा सांभर न देने से हिंसक झड़प, बाप-बेटे ने रेस्तरां के सुरक्षा गार्ड को उतारा मौत के घाट

March 14, 2024

चेन्‍न्‍ई (Chennai)। चेन्नई के एक रेस्तरां (A restaurant in Chennai)में बुधवार को हुई हिंसक झड़प(violent clash) में एक व्यक्ति की मौत (death of person)हो गई। इस शख्स की हत्या (the killing)करने के आरोप में पिता-पुत्र (father-son accused)को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि ये झगड़ा एक्स्ट्रा सांभर को लेकर हुआ था। मृतक 30 वर्षीय अरुण नाम का व्यक्ति चेन्नई के पल्लावरम में पम्मल मेन रोड पर स्थित अडयार आनंद भवन रेस्तरां में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, 55 वर्षीय शंकर और उसका 30 वर्षीय बेटा अरुण कुमार रेस्तरां गए और खाना पैक करने को कहा। इस दौरान उन्होंने एक्स्ट्रा सांभर मांगा, लेकिन रेस्टोरेंट स्टाफ ने मना कर दिया। इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया और पिता-पुत्र की जोड़ी ने कथित तौर पर रेस्तरां के सुरक्षा गार्ड को मारा।

अरुण ने लड़ाई रोकने की कोशिश की लेकिन पिता-पुत्र ने उस पर भी हमला कर दिया। अरुण गिरकर बेहोश हो गया। उन्हें क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शंकर नगर पुलिस ने जांच शुरू की और पिता और पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

बता दें कि सांभर एक दक्षिण भारतीय व्यंजन है, जो पूरे द्रविड़ क्षेत्र में लोकप्रिय है। यह अरहर की दाल से बनता है। सांभर में कई प्रकार की सब्जियां भी डाली जाती हैं और यह इमली डाले जाने के कारण हल्का खट्टा भी होता है। साउथ में इडली सांभर का कॉम्बिनेशन काफी प्रचलित है।

Share:

भारत-यूरोप आर्थिक गलियारे पर UAE से समझौते को कैबिनेट ने दी मंजूरी

Thu Mar 14 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet ) ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (India and United Arab Emirates (UAE)) के बीच हुए अंतर-सरकारी फ्रेमवर्क समझौते (आईजीएफए) (Intergovernmental Framework Agreement (IGFA) को भी बुधवार को मंजूरी दी है। दोनों देशों के बीच 13 फरवरी को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो भारत-पश्चिम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved