img-fluid

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, बिष्णुपुर जिले में गोलीबारी और बम धमाकों से तनाव, चार नागरिक लापता

January 11, 2024

इंफाल (Imphal) । मणिपुर (Manipur) में मैतेई और कुकी समुदाय (Meitei and Kuki communities) के बीच हिंसक घटनाओं (violent incidents) के कुछ महीने बाद एक बार फिर हिंसा सामने आई है। बुधवार को बिष्णुपुर जिले (Bishnupur district) में बम धमाकों और गोलीबारी (bombings and shootings) की एक घटना सामने आई है। गोलीबारी की घटना जिले के कुंबी और थौबल जिले के वांगू के बीच हुई है। जिस इलाके में गोलीबारी हुई थी, उसके पास अदरक की कटाई करने गए चार लोग लापता हो गए। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि गोलीबारी से पहले छह राउंड मोर्टार फायरिंग हुई थी। इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी की जा रही है।


मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में बुधवार को गोलीबारी और बम धमाकों की घटना सामने आई है। इस घटना में चार लोगों के लापता होने की खबर है। जिनकी पहचान ओइनाम रोमेन मेइतेई (45), अहनथेम दारा मेइतेई (56), थौदाम इबोम्चा मेइतेई (53) और थौदाम आनंद मेइतेई (27) के रूप में की गई है। घटना के बाद कुंभी पुलिस स्टेशन में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इससे पहले भी नए साल पर 1 जनवरी को थौबल के लिलोंग इलाके में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस के मुताबिक झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि पिछले साल मई महीने में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच झड़प के बाद पिछले कुछ महीनों में रुक-रुक कर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें अब तक 180 लोगों की जान जा चुकी है। मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद झड़पें हुईं थी। हिंसा से पहले कुकी ग्रामीणों को आरक्षित वन भूमि से बेदखल करने को लेकर तनाव था, जिसके कारण कई छोटे आंदोलन हुए थे।

Share:

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- यह फैसला लोकतंत्र की हत्या है, सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगा

Thu Jan 11 , 2024
मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर (Assembly Speaker Rahul Narvekar) ने शिंदे गुट के सदस्यों को अयोग्य करार दिए जाने वाली मांग को खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved