• img-fluid

    अफगान में बढ़ी हिंसा, कई आतंकी ढेर

  • January 13, 2021


    काबुल । पाकिस्तान के आतंकियों और तालिबानियों पर अफगान सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। अफगानिस्तान द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 9 आतंकी और 5 स्थानीय तालिबानी आतंकी मार गिराए गए। वहीं, इस एयर स्ट्राइक में छह अन्य तालिबानी घायल भी हो गए। अफगान सेना द्वारा ये बड़ी कार्रवाई निम्रूज प्रांत के खाशरोद जिले में की गई।

    अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि रविवार को निम्रूज प्रांत के खाशरोद जिले में AAF द्वारा एक तालिबान के ठिकाने को निशाना बनाया गया। हवाई हमले के परिणामस्वरूप 9 पाकिस्तानी आतंकवादी और 5 स्थानीय तालिबान मारे गए और 6 अन्य तालिबान घायल हो गए।

    वहीं, मंगलवार को बागलान प्रांत के जमानखेल और चश्मई शायर इलाकों में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (ANDSF) के संयुक्त मुठभेड़ के दौरान सात तालिबान मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। इसके अलावा मंगलवार को हेलमंद प्रांत के नहेरे सराज जिले में हवाई हमले में 15 तालिबान मारे गए और चार अन्य घायल हो गए, जबकि 11 तालिबान मारे गए और दो अन्य गजनी प्रांत में घायल हो गए। इसके साथ 200 आइइडी और हेलमंद में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद नष्ट हो गए। जबकि गजनी ANDSF के ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

    Share:

    चीन की असलीयत आई सामने, कोरोना महामारी की आड़ में चिनफिंग ने कहा-चीन इसी मौके का फायदा उठाए

    Wed Jan 13 , 2021
    बीजिंग । कोरोना महामारी के बीच अब चीन की असलीयत खुलकर सामने आने लगी है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि पूरे विश्व में अभूतपूर्व उथल-पुथल का दौर है। यह समय हमारे लिए पूरी तरह अनुकूल है। इस मौके का फायदा चीन को उठाना चाहिए। चीनी राष्ट्रपति ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved