• img-fluid

    मध्यप्रदेश के दो शहरों में हिंसा. बुरहानपुर-जबलपुर में पथराव और हथियार चले … सुरक्षा बल तैनात

  • June 03, 2024

    सोमवार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो शहरों (two cities) में बीती रात भडक़ी हिंसा (flared violence) के बाद तनाव फैल गया, जिसके चलते सुरक्षा (Security) कड़ी कर दी गई है। बुरहानपुर (Burhanpur) के गणपति नगर क्षेत्र में एक युवक द्वारा मुस्लिम धर्म के खिलाफ पोस्ट पर मचे बवाल के बाद दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाया। कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने हिंसा करने के मामले में 106 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


    कल रात एक युवक ने मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन युवक के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद मुस्लिम पक्ष सडक़ पर उतर आया। वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी सडक़ पर उतर आए और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। बाद में वहां पहुंची पुलिस ने हलका बल-प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक के साथ ही उपद्रव करने वाले करीब 106 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। उधर, जबलपुर में बच्चों के मामूली विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते यहां भी बड़ी हिंसा फैल गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया और लाठियां बरसाईं। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला बोल दिया गया। यहां तनाव को देखते हुए दस थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।

    Share:

    ज्यादा नहीं तपा नौपता, मध्यम गर्मी के साथ हुई विदाई

    Mon Jun 3 , 2024
    इन्दौर। सबसे भीषण गर्मी के नौ दिन कहे जाने वाले नौतपा की कल समाप्ति हुई। इस साल नौतपा ज्यादा नहीं तपा और इस बीच बारिश भी देखने को मिली। 25 मई से शुरू हुए नौतपा की शुरुआत में तेज गर्मी रही, वहीं दूसरे ही दिन हलकी बारिश भी दर्ज की गई। शहर में सर्वाधिक तापमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved