img-fluid

किसान न्याय यात्रा की बैठक में मारपीट, कमलनाथ के सामने भिड़े MLA और जिला पंचायत अध्यक्ष

September 21, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) की एकता पर सवाल खड़े हो गये हैं. कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर आक्रामक है. मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता धरना प्रदर्शन कर फसलों का समर्थन मूल्य मांग रहे हैं. किसान न्याय यात्रा (Kisan Nyay Yatra) के माध्यम से कांग्रेस सड़क पर उतरी हुई है. भोपाल में कांग्रेस की एकता पर ‘ग्रहण’ लगता हुआ दिखाई दिया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के सामने विधायक (MLA) और जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President) आपस में भिड़ गये.


कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी. बैठक का आयोजन कमलनाथ के बंगले पर किया गया था. परासिया विधायक सोहन वाल्मिकी और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भी बैठक में शामिल थे. संजय पुन्हार की मौजूदगी पर सोहन वाल्मिकी ने आपत्ति जताई. आपत्ति जताने पर विवाद गहरा गया. विधायक सोहन वाल्मिकी का कहना था कि संजय पुन्हार बीजेपी में जाने वाले थे. उन्होंने संजय पुन्हार को बैठक में बुलाये जाने पर आपत्ति जताई.

संजय पुन्हार ने सोहन वाल्मिकी का विरोध किया. दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. विधायक सोहन वाल्मिकी का कहना था कि बीजेपी में जाने का आरोप बिना नाम लिये लगाया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भड़क गये. दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी. विवाद के बाद कमलनाथ ने दोनों नेताओं को बुलाकर एकजुट रहने की नसीहत दी. घटना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने सोहन वाल्मिकी पर गाली गलौज का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि विधायक का आरोप सहन नहीं हुआ. जवाबी टिप्पणी से दोनों में विवाद हो गया. परासिया विधायक सोहन वाल्मिकी का कहना था कि संजय पुन्हार बीजेपी में जाने वाले थे. उन्होंने बैठक में बुलाये जाने का विरोध किया. विरोध करने पर संजय पुन्हार अभद्रता पर उतारु हो गये.

Share:

'झूठा प्रचार करने में हमारे गृहमंत्री सबसे आगे', अमित शाह को लेकर ऐसा क्यों बोले खरगे?

Sat Sep 21 , 2024
जम्मू: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज जम्मू पहुंचे. यहां पर वो जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी उम्मीदवार तारा चंद के लिए प्रचार करने आए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा, “बीजेपी जो हमेशा झूठ बोलती है वह सिलसिला अभी भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved