डेस्क: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून, 2025 के विरोध में हुई हिंसा को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं. बीएसएफ की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन स्लीपर सेल की मदद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून विरोधी आंदोलन को भड़काने में शामिल हो सकते हैं.
बीएसएफ की खुफिया रिपोर्ट में बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठनों, जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अशांति के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.
बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश को भारत ने पहले आतंकी संगठन घोषित कर उस पर प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि, बांग्लादेश में भी इस संगठन पर पहले बैन लगा था, लेकिन बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद इस प्रतिबंधित संगठन पर से बैन हटा दिया गया. इसके अलावा बांग्लादेश के विभिन्न जेलों में बंद जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) संगठन के सभी नेताओं को भी रिहा कर दिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved