जोधपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) के गृहनगर जोधपुर (Jodhpur) में दो पक्षों में बवाल हो गया है, सोमवार आधी रात को झंडे लगाने की बात पर हुए इस बवाल के बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थर चले, इससे करीब एक दर्जन लोग लहूलुहान हो गए, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और RAC ने मोर्चा ने संभाला और लाठीचार्ज कर भीड़ को वहां से खदेड़ा। इस दौरान रात करीब 1 से 3 बजे तक शहर के बीचोबीच पत्थर बरसते रहे, हालात को देखते हुए प्रशासन को आधी रात को ही पूरे जोधपुर जिले में आगामी आदेश तक मोबाइल इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी करने पड़े।
जानकारी के अनुसार बवाल की शुरुआत जोधपुर शहर के बीच जालोरी गेट पर झंडे लगाने को लेकर हुआ था, इस बात को लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हो गए, बाद में यह विवाद बढ़ गया, विवाद की सूचना पर वहां दोनों समुदायों के लोगों की भीड़ बढ़ती गई, देखते ही देखते बातचीत मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गई, उसके बाद वहां दोनों तरफ से जमकर पत्थर बरसने शुरू हो गए।
जालोरी गेट चौरोह पर विवाद के बाद सख्ती
हालात बिगड़ने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी, करीब दस थानों की पुलिस, अतिरिक्त जाब्ता और आरएसी के जवान लेकर वहां पहुंचे, उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला लगातार बिगड़ता ही चला गया. इस पर पुलिस-प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात को संभाला। लेकिन तब तक चार पत्रकारों और कैमरामैन समेत दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग जख्मी हो चुके थे, पुलिस ने जालोरी गेट चौरोह के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।
हिंसा में पुलिसिया इंतजाम में तबाह
जालोरी गेट पर ही जोधपुर शहर की सबसे बड़ी मस्जिद है, इस इलाके को बड़ी ईदगाह क्षेत्र कहा जाता है। यहां ईद पर बड़े स्तर पर सामूहिक रूप से नमाज होती है, कोरोना काल के कारण 2 साल से सामूहिक नमाज नहीं हो सकी थी। लिहाजा इस बार इसकी व्यापक तैयारियां की गई थी, इसके लिये बेरिकेडिंग आदि की हुई थी, लेकिन आधी रात को हुये बवाल में इस बेरिकेडिंग को तोड़ दिया गया।
हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस बरत रही सख्ती
हालात बिगड़ने के बाद संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने आगामी आदेश तक आधी रात को ही संपूर्ण जोधपुर जिले में नेटबंदी के आदेश जारी कर दिये, दारुल उलूम ईशहाकिया मुफ्ती शेर मोहम्मद ने आमजन से शांति बनाये रखने की अपील की है। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है, पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved