जोहानिसबर्ग। पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Former President Jacob Zuma) को जेल भेजे जाने के विरोध में दक्षिण अफ्रीका के दो प्रांतों में हिंसा(violence in south africa) भड़क गई है। यहां जैकब जुमा (Jacob Zuma) समर्थकों ने कई सड़कों बाधित कर कई दुकानों को लूट लिया है। दक्षिण अफ्रीका पुलिस (south africa Police) ने रविवार को बताया कि इन मामलों में कम से कम 62 लोगों को गिरफ्तार (62 people arrested) किया गया है। हिंसा में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले हफ्ते से 15 महीने की सजा काटने जेल गए जुमा समर्थकों ने क्वाजुलु नताल और गैंटेग प्रांत में जमकर उत्पात किया। जुमा के क्वाजुलु नताल से पिछले हफ्ते शुरू हुई हिंसा सप्ताह के आखिर में गौटेंग प्रांत में फैल गई है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा शहर जोहानिसबर्ग भी शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved